7 सितंबर का चंद्रग्रहण:जानिए किन लोगों की खुल सकती है किस्मत और किन्हे रहना होगा सावधान...

Authored By: News Corridors Desk | 05 Sep 2025, 07:24 PM
news-banner

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जब कभी भी चंद्रग्रहण या सूर्यग्रहण लगता है तो देश-दुनिया पर उसका काफी प्रभाव पड़ता है । यह प्रभाव अच्छा और बुरा दोनों होता है । 7 सितंबर यानि रविवार को भी चंद्रग्रहण लगने जा रहा है । इस बार का चंद्रग्रहण बहुत खास माना जा रहा है । कई ज्योतिषियों का कहना है कि इसका प्रभाव सिर्फ आम लोगों पर ही नहीं,बल्कि राजनीति और शासन व्यवस्था पर भी पड़ने की संभावना है । साल का आखिरी चंद्रग्रहण दुनियाभर के कई नेताओं के लिए परेशानी पैदा कर सकता है ।

"गुरु" नक्षत्र में लग रहा है ग्रहण, क्या होगा असर ? 

यह ग्रहण "गुरु" नक्षत्र में लग रहा है,जिससे प्रशासन से जुड़ी समस्याएं बढ़ सकती हैं। सरकार को कुछ बड़े और अहम फैसले लेने पड़ सकते हैं। इसके अलावा, कुछ बड़े मुद्दों पर सरकार और जनता के बीच टकराव की स्थिति भी बन सकती है।

शनि के वक्री होने और कुंभ राशि पर इसके असर की वजह से कानून और प्रशासन से जुड़े मामलों में दबाव बढ़ सकता है। हालात कुछ समय के लिए तनावपूर्ण हो सकते हैं। ऐसे में ज्योतिष सलाह दे रहे हैं कि जिन नेताओं की कुंडली पर इस ग्रहण का सीधा प्रभाव पड़ रहा है,उन्हें बहुत सावधानी से कदम उठाने की जरूरत है। उनके लिए यह समय बेहद सतर्क रहने का है।

गर्भवती महिलाएं इन बातों का खास तौर से रखें ध्यान

किसी भी ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है । चंद्र ग्रहण के दौरान जो बच्चा पैदा होगा उसका क्या होगा, या जिस गर्भवती महिला ने ग्रहण देखा क्या उसके बच्चे पर क्या असर पड़ सकता है ?

यह चंद्रग्रहण रविवार रात 9:57 पर शुरू होकर 8 सितंबर की मध्यरात्रि 1 बज कर  26 मिनट पर समाप्त होगा । सूतक काल ग्रहण शुरू होने के 9 घंटे पहले से ही शुरू हो जाएगा जो ग्रहण के खत्म होने के साथ ही समाप्त होगा । ज्योतिषी इस दौरान गर्भवती महिलाओं कुछ खास बातों का ध्यान रखने की सलाह देते है ताकि माँ और बच्चा दोनों स्वस्थ रहें।

खाने-पीने में सावधानी - ग्रहण के समय रखा हुआ खाना ग्रहण खत्म होने तक न खाएं। ग्रहण के बाद ताजा खाना बनाकर ही उसका सेवन करें। ग्रहण के दौरान वातावरण में नेगेटिव एनर्जी बढ़ जाती है, जो गर्भवती महिलाओं के लिए हानिकारक हो सकती है।

स्नान और स्वच्छता - ग्रहण के बाद गर्भवती महिलाएं गंगाजल मिलाकर स्नान कर सकती हैं। साथ ही पुराने कपड़े बदलकर साफ और नए कपड़े पहनें।

नुकीली वस्तुओं से बचें - ग्रहण के दौरान सुई, कैंची, धारदार चाकू जैसी नुकीली चीजों का इस्तेमाल न करें। इसके अलावा, ग्रहण के समय सीधे चंद्रमा को न देखें।

मन की शांति और मंत्र जाप - इस दौरान भगवान का ध्यान लगाकर नाम या मंत्र का जाप करना फायदेमंद होता है। इससे मन शांत रहता है और शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।  ऐसी मान्यता है कि इन बातों का ध्यान रखकर आप जच्चा और बच्चा दोनों को  नेगेटिव एनर्जी से बचा सकते हैं।

सात सितंबर को दिखेगा 'ब्लड मून'

चंद्र ग्रहण का समय रविवार रात 9 बजकर 57 मिनट से शुरू होगा और 8 सितंबर की अर्धरात्रि 1 बजकर 26 मिनट पर इसका समापन होगा । भारत में संपूर्ण ग्रहण काल की कुल अवधि 3 घंटे 28 मिनट की रहेगी । रात 11 बजकर 42 मिनट पर चंद्रग्रहण अपने चरम पर होगा । 

चंद्र ग्रहण का सूतक काल 9 घंटे पहले ही यानी 7 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 57 मिनट से लग जाएगा ।  धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सूतक काल में भोजन खाना, सोना और पूजा-पाठ वर्जित माना जाता है लेकिन ग्रहण के दौरान भगवान के मंत्र का जाप करना बहुत ही लाभकारी सिद्ध होता है । 

7 सितंबर को दिखने वाला चंद्र ग्रहण एकदम लाल दिखेगा, जिसे 'ब्लड मून' (Blood Moon) के नाम से भी जाना जाता है । इसकी वजह एक खास खगोलीय घटना है । पृथ्वी, जो सूर्य के चारों ओर घूम रही है, इस दौरान अपने कक्षा में सूर्य और चंद्रमा के बीच आ जाएगी। इस वजह से सूर्य की सीधी रोशनी चाँद तक नहीं पहुंचेगी, बस लाल रोशनी ही दिखाई देगी। ज्योतिष में इसे पूर्ण चंद्रग्रहण कहा जाता है।

यह चंद्रग्रहण सात सितंबर की रात 8:58 बजे शुरू होगा और आधी रात के बाद 2:25 बजे तक रहेगा। रात करीब 11 बजे चाँद पूरी तरह पृथ्वी की छाया में आ जाएगा और लाल रंग में दिखाई देगा, जिसे “ब्लड मून” कहते हैं। यह नजारा सीधे खुले आसमान में देखा जा सकेगा। कुल मिलाकर यह खगोलीय घटना 5 घंटे 27 मिनट तक चलेगी। अगला पूर्ण चंद्रग्रहण तीन मार्च 2026 को होगा|

चंद्रग्रहण से इन 3 राशियों की खुलेगी किस्मत 

इस चंद्रग्रहण से किनकी किस्मत चमकेगी वो भी तो जानना बेहद जरूरी है| पितृपक्ष की शुरुआत में शनि की राशि में लगने वाला यह ग्रहण सभी 12 राशियों पर कुछ न कुछ असर डालने वाला है । लेकिन तीन राशियों के लिए यह ग्रहण खुशियों और सफलता के नए रास्ते खोल सकता है।

कन्या राशि - इस ग्रहण के बाद कन्या राशि के लोगों के करियर में बढ़ोतरी के मौके बनेंगे। प्रेम संबंधों में खुशहाली आएगी और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

मकर राशि - मकर राशि के जातकों की मनचाही चीजें पूरी होंगी।व्यापार में तरक्की के योग बनेंगे और कोई नया काम शुरू करने का समय भी है। साथ ही, पुराना फंसा पैसा भी वापस मिलेगा।

धनु राशि - धनु राशि वालों के बैंक बैलेंस में बढ़ोतरी होगी और अटके काम बनने लगेंगे। लव लाइफ में पुराने झगड़े खत्म होंगे और नौकरी में पदोन्नति के मौके भी मिल सकते हैं।ग्रहण के समय सावधानी बरतें और नियमों का पालन करें ताकि इस खगोलीय घटना का असर आपकी किस्मत पर न पड़े।