क्या आप भी IRCTC के जरिए ट्रेन टिकट बुक करते हैं? अगर हां, तो आपके लिए ये खबर जानना बेहद जरूरी है । भारतीय रेलवे ने फर्जी बुकिंग रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है और AI ( आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए पिछले 6 महीने में करीब 2.4 करोड़ अकाउंट बंद कर दिए हैं ।
ऐसा इसलिये किया गया है ताकिटिकटों की बुकिंग में होने वाली धांधली को रोका जा सके । दरअसल, कई अकाउंट्स बॉट्स या ऑटोमेटेड सॉफ्टवेयर से बने थे जिनका इस्तेमाल तत्काल टिकटों की बल्क बुकिंग के लिए होता था । लिहाजा AI से ऐसे अकाउंट्स की पहचान कर इन्हे बंद किया गया । अब वेरिफाइड यूजर्स को ही टिकट मिलेगी ।
बिना आधार वेरिफिकेशन के नहीं मिलेगी टिकट
अब ट्रेनों में तत्काल टिकट पाने के लिए आधार वेरिफिकेशन जरूरी होगा । भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार वेरिफिकेशन को मेंडेटरी कर दिया है । फिलहाल IRCTC के 13 करोड़ यूजर्स हैं जिनमें से सिर्फ 1.2 करोड़ अकाउंट्स का ही आधार वेरिफिकेशन हुआ है । यानी बाकी यूजर्स अभी भी खतरे में हैं, उनके अकाउंट भी ब्लॉक किए जा सकते हैं । ऐसे में अगर आप नहीं चाहते कि आपका IRCTC अकाउंट ब्लॉक न हो तो आपको जल्द से जल्द अपने अकाउंट को आधार से वेरिफाई करना होगा ।
रेल मंत्रालय ने जारी किए आदेश
रेल मंत्रालय की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है जिसमें कहा गया है कि ऑनलाइन टिकट के लिए आधार प्रमाणीकरण द्वारा तत्काल टिकट बुकिंग 1 जुलाई से शुरू होगी । वहीं ऑफलाइन यानी काउंटर से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार वेरिफिकेशन 15 जुलाई से शुरू होगी ।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि, “भारतीय रेलवे जल्द ही तत्काल टिकट बुकिंग के लिए ई-आधार वेरिफिकेशन शुरू करेगा.. इससे जरूरत के समय सही यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिल सकेगा.”
इस कदम के पीछे सरकार का मकसद कालाबाजारी पर रोक लगा कर वास्तविक यात्रियों को प्राथमिकता देना, पारदर्शिता और निष्पक्षता रखना, सिस्टम की दक्षता को बढ़ाना, औऱ पहचान सत्यापन करना है ।