एशिया कप के लिए भारतीय टीम घोषित : गिल बने उपकप्तान,श्रेयस और यशस्वी को नहीं मिली जगह

Authored By: News Corridors Desk | 19 Aug 2025, 04:28 PM
news-banner

यूएई में खेले जाने वाले टी20 फॉर्मेट वाले एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है । मंगलवार को मुख्य चयनकर्ता अजित आगरकर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI ) के सच‍िव देवजीत सैकिया के साथ बैठक के बाद टीम की घोषणा की । 

टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है जबकि शुभमन गिल को उप कप्तान बनाया गया है । पेस अटैक की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथों में रहेगी । हालांकि हाल ही इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के दौरान शानदार प्रदर्शन करने वाले फास्ट बॉलर मोहम्मद स‍िराज को आराम दिया गया है । अर्शदीप सिंह भी टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं , वहीं तीसरे तेज गेंदबाज के रुप में हर्षित राणा को मौका दिया गया है । प्रसिद्ध कृष्णा टीम में जगह नहीं बना सके हैं । 

संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा करेंगे पारी की शुरुआत

टीम में ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा को रखा गया है । संजू के साथ दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका में जितेश शर्मा हैं । हेड कोच गौतम गंभीर टीम में ज्यादा ऑलराउंडर्स को चाहते थे । इसका ख्याल रखा गया है और ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे और अक्षर पटेल को स्क्वॉड में जगह दी गई है ।  कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती स्पिन गेंदबाजी की कमान संभालेंगे । 

एश‍िया कप के ल‍िए फाइनल स्क्वैड इस तरह है :- 

सूर्यकुमार यादव ( कप्तान), शुभमन गिल ( उप कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती , अर्शदीप सिंह , कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह

 
स्टैंडबाय - प्रसिद्ध  कृष्णा , वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल


बड़े नाम जिन्हे जगह नहीं मिली - श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, रवि बिश्नोई और. वॉशिंगटन सुंदर ।

9 सितंबर से शुरू होगा एशिया कप 

एशिया कप 2025 क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत  9 सितंबर से होगी और 28 सितंबर को खत्म होगी । इस बार टूर्नामेंट के सभी मैच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दो शहरों अबू धाबी और दुबई में खेला जाएगा । भारत को एशिया कप के ग्रुप-ए में पाकिस्तान, ओमान और यूएई के साथ रखा गया है । ग्रुप-बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, हॉन्ग कॉन्ग और अफगानिस्तान की टीमें हैं ।

भारत 10 सितंबर को दुबई में यूएई के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगा । इसके बाद 14 सितंबर को पाकिस्तान से मुकाबला होगा । दोनों ग्रुप से टॉप पर रहने वाली 2-2 टीमें सुपर-4 स्टेज में पहुंचेंगी । इसके बाद टॉप-2 टीमों के बीच खिताबी मुकाबला होगा ।