फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने की पीएम मोदी से फोन पर बात,इन मुद्दों पर हुई चर्चा...

Authored By: News Corridors Desk | 21 Aug 2025, 08:10 PM
news-banner

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के बीच गुरुवार को फोन पर महत्वपूर्ण बातचीत हुई है । इस बातचीत में दोनों नेताओं ने न सिर्फ रूस-यूक्रेन युद्ध और पश्चिम एशिया में जारी तनाव पर चर्चा की, बल्कि भारत-फ्रांस के बीच रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने की बात भी दोहराई । 

दोनों नेताओं के बीच यह बातचीत इमैनुअल मैक्रों की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के कुछ दिनों बाद हुई है । रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन मसले पर बातचीत के लिए यूरोप के जिन राष्ट्र प्रमुखों को बुलाया था, उनमें इमैनुअल मैक्रों भी शामिल थे । 

युद्ध और तनाव के बीच शांति की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बातचीत के बाद जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रपति मैक्रों के साथ उनकी चर्चा काफी अच्छी रही ।  दोनों नेताओं ने यूक्रेन और पश्चिम एशिया में चल रहे संघर्षों को लेकर विचार साझा किए और शांतिपूर्ण समाधान के लिए कूटनीतिक प्रयासों की ज़रूरत पर बल दिया।

इस बातचीत में मौजूदा भू-राजनीतिक संकटों को लेकर गहरी चिंता जाहिर की गई। मोदी और मैक्रों ने साफ कहा कि इन संघर्षों से वैश्विक स्थिरता पर असर पड़ रहा है और दुनिया को मिलकर इसका समाधान निकालना होगा।

रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने पर जोर

बातचीत में दोनों नेताओं ने भारत और फ्रांस के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की इच्छा जताई। पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा कि रक्षा, अंतरिक्ष, ऊर्जा और वैश्विक शासन जैसे क्षेत्रों में आपसी सहयोग इन रिश्तों की मजबूत नींव है। दोनों देश पहले से ही G20 और संयुक्त राष्ट्र जैसे मंचों पर अहम भूमिका निभा रहे हैं, और अब इस सहयोग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की बात कही गई है।

दोनों नेताों के बीच यह बातचीत ऐसे समय हुई है जब विश्व के कई क्षेत्रों में तनाव और युद्ध की स्थिति बनी हुई है। खासकर रूस-यूक्रेन युद्ध और पश्चिम एशिया में बढ़ती अशांति को लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय चिंतित है।