छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ईडी ने किया गिरफ्तार, जानिये क्या है मामला ?

Authored By: News Corridors Desk | 18 Jul 2025, 02:35 PM
news-banner

छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे, चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया है । यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले की जांच के दौरान की गई है । शुक्रवार को सुबह-सुबह ED की टीम भूपेश बघेल के भिलाई स्थित घर पर जा पहुंची । ED की यह छापेमारी छत्तीसगढ़ में कथित रूप से आबकारी मामले में बड़े पैमाने पर हुई पैसे की गड़बड़ियों को लेकर थी। 

ईडी की छापेमारी की खबर फैलते ही भूपेश बघेल के घर के बाहर बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता जमा हो गए और उन्होने इस कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन भी किया । छापे के दौरान ईडी की टीम ने पहले चैतन्य बघेल से पूछताछ की और बाद में उन्हें हिरासत में ले लिया।ईडी का दावा है कि चैतन्य को इस घोटाले से करोड़ों रुपये का लाभ हुआ । इससे पहले मार्च में भी ईडी ने उनके कई ठिकानों पर छापे मारे थे, जिसमें 30 लाख रुपये की नकदी, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए थे।

क्या है पूरा मामला?

ईडी के मुताबिक 2019 से 2022 के बीच छत्तीसगढ़ में शराब की बिक्री के नाम पर एक बड़ा फर्जीवाड़ा हुआ। आरोप है कि सरकारी शराब की दुकानों के जरिए नकली होलोग्राम और बोतलों का इस्तेमाल करके शराब बेची गई। इससे राज्य को राजस्व की भारी नुकसान हुआ और एक समानांतर ‘सिंडिकेट’ तैयार हो गया था, जिसमें ब्यूरोक्रेट्स, राजनेता और अफसर शामिल थे।

ईडी के मुताबिक इस घोटाले से करीब 2,161 करोड़ रुपये की अवैध कमाई की गई। ऐसी खबर है कि छानबीन में इस बात के भी संकेत मिले हैं कि कवासी लखमा जैसे वरिष्ठ नेताओं को हर महीने नकद पैसे दिए जाते थे, और शराब बनाने वाली कंपनियों से रिश्वत भी ली जाती थी । इस मामले में ईडी ने अब तक 205 करोड़ रुपये की संपत्तियों को जब्त किया है । 

भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया

बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है । उन्होंने कहा कि, 'अडानी से जुड़ा मामला दबाने के लिए पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने ईडी को मेरे घर भेजा है । हम न तो डरेंगे और न ही झुकेंगे । लोकतंत्र और न्यायपालिका पर हमें पूरा भरोसा है।'भूपेश बघेल ने कहा कि विधानसभा में अडानी मुद्दा उठाया जाना था, इसलिए उनके घर पर ईडी की रेड डाली गई।