यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग: जानिए किसने और क्यों की ऐसी हरकत ?

Authored By: News Corridors Desk | 17 Aug 2025, 01:34 PM
news-banner

गुरुग्राम में मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस को CCTV फुटेज से अहम सुराग मिले हैं। फुटेज में बाइक पर सवार तीन बदमाश नजर आ रहे हैं । उनके चेहरे गमछे से ढके हुए हैं और हाथ में पिस्तौल दिखाई दे रही है। ये लोग एल्विश के घर के बाहर आकर गोलियां चलाते हैं और फिर फरार हो जाते हैं।

 
पुलिस अब इसके के आधार पर हमलावरों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रही है। घटनास्थल और आसपास लगे अन्य कैमरों की रिकॉर्डिंग को भी खंगाला जा रहा है ताकि उनकी गतिविधियों का पूरा ट्रैक मिल सके । फिलहाल पुलिस ने मौके से कुछ सबूत इकट्ठा किए हैं और जांच को आगे बढ़ा रही है ।

रविवार सुबह घर के बाहर चलीं 12 गोलियां

एल्विश यादव के घर के बाहर यह वारदात रविवार सुबह 5 से 6 बजे के बीच हुई थी, जब एल्विश यादव खुद घर पर मौजूद नहीं थे। उस समय उनके घर में परिवार के सदस्य और एक केयरटेकर थे। शुरुआती जांच के बाद  पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने करीब 12 राउंड फायरिंग की। गोलीबारी से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई, हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

एल्विश यादव के पिता राम अवतार यादव ने बताया कि उन्होंने खुद गोली चलने की आवाजें सुनीं । उनका कहना है कि बदमाशों की ओर से किए गए फायरिंग की संख्या  25 से 30 राउंड तक हो सकती है। राम अवतार यादव ने कहा कि हमलावरों ने घर के बाहर खड़े होकर अचानक फायरिंग शुरू कर दी और फिर भाग निकले । उन्होंने यह भी बताया कि उनके परिवार के सभी सदस्य घटना के वक्त घर के अंदर सुरक्षित थे।

पुलिस की ओर से बताया गया है कि फिलहाल एल्विश यादव या उनके परिवार ने कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। हालांकि, पुलिस अपने स्तर पर कानूनी कार्रवाई करते हुए जांच कर रही है। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं और आसपास के कैमरों की फुटेज को इकट्ठा किया गया है।

हिमांशु भाऊ गैंग ने ली जिम्मेदारी, दी धमकी

इस फायरिंग की जिम्मेदारी एक गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए ली है । खुद को हिमांशु भाऊ गैंग से जुड़े होने का दावा करते हुए उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट कहा है कि, फायरिंग नीरज फरीदपुर और भाऊ रैतोलिया ने की है। पोस्ट में यह भी लिखा गया कि एल्विश यादव को सबक सिखाने के लिए हमला किया गया क्योंकि वह सट्टे का प्रमोशन करता है। बहुत घर बर्बाद कर लिए इसने सट्टे का प्रमोशन करके । पोस्ट में यह भी चेतावनी दी गई कि, 'जो भी सट्टे का प्रमोशन करता मिला.उसके पास कॉल या गोली कभी भी आ सकती है.तो जो भी सट्टे वाले हैं, तैयार रहो ।'