पिल शर्मा के कनाडा के सरे स्थित कैफे Kap’s Café के सामने एक कार आती है और उसमें से एक व्यक्ति उतरता है । इसके बाद वह अपनी गन निकाल कर करीब 10-12 राउंड फायरिंग करता है और चला जाता है । पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो जाता है । राहत की बात ये रही कि घटना के वक्त कैफे बंद था इसलिए गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ । इसका भी अंदेशा जताया जा रहा है कि फायरिंग का मकसद कपिल शर्मा को धमकाना हो सकता है ।
भारत की मोस्ट वांडेट लिस्ट में शामिल आतंकी ने ली जिम्मेदारी
कपिल शर्मा के कैफे पर गोलीबारी घटना की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली है । हरजीत राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है । वह आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है । घटना को लेकर आई शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक लड्डी ने कपिल शर्मा के किसी पुराने बयान से नाराज होकर यह हमला करने की बात कही है । हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि वह किस बयान का जिक्र कर रहा है ।
कैफे का हाल ही में हुआ था उद्घाटन
Kap’s Café कपिल शर्मा का पहला अंतरराष्ट्रीय रेस्टोरेंट प्रोजेक्ट है, जिसका हाल ही में उद्घाटन किया गया था । घटना के समय कैफे बंद था, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई। हमले के तुरंत बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है । सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर हमलावरों के पहचान को कोशिश की जा रही है ।
कपिल शर्मा के कैफे पर हुए इस हमले के बाद कनाडा में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों में भय और चिंता का माहौल बन गया है । पुलिस फिलहाल