दिल्ली में लगातार दूसरे दिन भूकंप के झटके, हरियाणा के झज्जर में था केंद्र

Authored By: News Corridors Desk | 11 Jul 2025, 08:43 PM
news-banner

दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए । इसका केंद्र हरियाणा के झज्जर में था । नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार भूकंप शुक्रवार शाम 7:49 बजे आया और रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई । 

धरती हिलने से दिल्ली और हरियाणा के कुछ इलाकों में अफरा-तफरी फैल गई और लोग भाग कर अपने घरों से बाहर आ गए । हालांकि थोड़ी ही देर बाद सबकुछ सामान्य हो गया ।  भूकंप की वजह से कहीं भी जान माल के किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है । लेकिन दो दिनों में दो बार धरती हिलने से लोग डरे हुए हैं । 

गुरुवार को भी आया था भूकंप 

एक दिन पहले भी दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के अन्य हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे । रिक्टर स्केल पर उसकी तीव्रता 4.1 मापी गई थी । भूकंप का केंद्र हरियाणा के रेवाड़ी जिले के गुरवारा के पास था ।

 बता दें कि दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्र सेसमिक जोन में आते हैं । ये क्षेत्र भूकंप के लिहाज से संवेदनशील हैं ।  दिल्ली में भूकंप का खतरा ज्यादा है और यह डेंजर जोन-IV में आता है ।  
विशेषज्ञों के अनुसार दिल्ली-NCR और झज्जर क्षेत्र में कुछ एक्टिव फॉल्ट लाइनें मौजूद हैं, जिनमें समय-समय पर हलचल होती रहती है ।

जब भी बड़े झटके आते हैं उसके बाद  आमतौर पर कुछ दिन तक आफ्टरशॉक्स आते रहते हैं । इसलिए लोगों को सुरक्षा नियमों का पालन करने की सलाह दी जाती है खासकर बहुमंजिला इमारतों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में इसका ख्याल रखना बेहद जरूरी है ।