कहीं आपका ऑनलाइन 'सैयारा' साइबर ठग ना निकल जाए...देखते-देखते वायरल हो गया यूपी पुलिस का संदेश

Authored By: News Corridors Desk | 23 Jul 2025, 02:06 PM
news-banner

इन दिनों "सैयारा" फिल्म का क्रेज युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। थियेटर्स में लोग झूम रहे हैं, रो रहे हैं...और बॉक्स ऑफिस पर धूम मची है । इस फिल्मी फीवर का उत्तर प्रदेश की पुलिस ने बड़े ही क्रिएटिव और रोचक अंदाज में लोगों को जागरूक करने लिए इस्तेमाल किया है । साइबर ठगी से लोगों को अलर्ट करते हुए यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर  लिखा है :-

सैयारा’ से ‘स्कैम ना हो जाये यारा’

‘सैयारा’ देखकर लोग सिनेमाघरों में बेहोश हो रहे हैं…लेकिन असली बेहोशी तब होगी, जब ‘I love you’ के बाद ‘OTP भेजो प्लीज़’ आएगा —और अकाउंट का बैलेंस ₹0 दिखाएगा। सावधानी हटी, तो अकाउंट खाली!

दरअसल इन दिनों जिस तेजी से लोग साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं, वह पुलिस के लिए भी चिंता का विषय बना हुआ है । इसलिए पुलिस की ओर से लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं । लोगों को ठगी से बचने के तरीके भी समझाए जा रहे हैं । इसके लिए पुलिस विभाग कई बार बड़ी शख्यतों को भी अपने कैंपेन से जोड़ती है और सामाजिक प्रतीकों के जरिए लोगों तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश करती है ।

 यूपी पुलिस का यह सोशल मीडिया पोस्ट भी इसी कड़ी का हिस्सा है । इसके जरिए यूपी पुलिस की सलाह है कि कोई भी अनजान लिंक हो, या फिर कोई ऑनलाइन फ्रेंड OTP मांग रहा हो, तो दिमाग का डेटा ऑन रखें । जैसे ही कोई संदिग्ध हरकत दिखे, तो बिना वक्त गंवाए 112 या साइबर हेल्पलाइन पर कॉल करें। प्रदेश में साइबर क्राइम से निपटने के लिए अलग थाने भी बनाए गए हैं जो ऐसे मामलों में तत्परता से काम करते हैं।

वायरल हो रहा है यूपी पुलिस का संदेश 

पुलिस की इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है । SaiyaaraSeSavdhaan और CyberSafeRaho जैसे हैशटैग वाला यूपी पुलिस का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । लोग इसे न सिर्फ सराह रहे हैं  बल्कि बहुत से यूज़र्स तो अपनी साइबर ठगी की कहानी भी शेयर कर रहे हैं । 

8ek3sErgnomx8QI.jpeg