काग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने पिछले दिनों मध्यप्रदेश में 'रेस के घोड़ों' वाल बयान दिया था जिसको लेकर न सिर्फ काफी चर्चा हुई बल्कि उसपर राजनीति भी खूब हुई । उन्होने कहा था कि पार्टी को अब रेस का घोड़ा चाहिए, बारात का या लंगड़ा घोड़ा नहीं चाहिए । उनका मतलब चुनाव जीत सकने वाले उम्मीदवार से था । राहुल इससे पहले कई मौकों पर कांग्रेस में बीजेपी का स्लीपर सेल होने की बात भी कह चुके हैं । तो क्या अब यह बात साबित होती दिख रही है ?
दरअसल जब भी मौका मिलता है राहुल गांधी और उनकी पार्टी के नेता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानि आरएसएस पर हमला करने से नहीं चुकता है । संघ की विचारधारा को लेकर सवाल करता दिखता है । लेकिन कांग्रेस के इस आरएसएस विरोध के बीच मध्य प्रदेश से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें कांग्रेस के ही एक विधायक संघ के साथ अपने रिश्तों का गुणगान करते दिखाई दे रहे हैं । कांग्रेस विधायक का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और राहुल गांधी की सोच को सीधी चुनौती भी दे रहा है ।
कौन हैं संघ का गुणगान करने वाले कांग्रेसी विधायक
वायरल वीडियो क्लिप में जो नेता जी भाषण देतो दिख रहे हैं वो मध्य प्रदेश की सुनसेर सीट से कांग्रेस विधायक भैरो सिंह परिहार हैं । वह कह रहे हैं कि कांग3ेसी होते हुए भी वो संघ से जुड़े हुए हैं और संघ के लिए काफी काम किया है ।सार्वजनिक मंच से RSS के साथ अपनी नजदीकियों का एलान कर परिहार सीधे-सीधे राहुल गांधी और कांग्रेस की विचारधारा को चुनौती देते दिख रहे हैं ।
वीडियो वायरल होते ही गरमायी राजनीति
सुसनेर से कांग्रेस विधायक भैरो सिंह बापू का संघ की तारीफ वाला वीडियो क्लिप वायरल होते ही राजनीति गरमा गई । बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी चुटकी लेना शुरू कर दिया । जब मामले ने तूल पकड़ा तब विधायक भैरो सिंह पलट गए । अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने सोंधिया समाज की बैठक में समाज के संदर्भ में यह बात कही थी जिसको राजनीतिक मुद्दा बना दिया गया है ।
भैरो सिंह परिहार अब वीडियो जारी करने वाले शख्स के खिलाफ कोर्ट जाने की बात कह रहे हैं । उनका कहना है कि विरोधी गुट ने वास्तविकता को छिपाकर यह वीडियो का कुछ हिस्सा जारी किया है । इतना ही नहीं अब उनका आरएसएस प्रेम भी गायब हो चुका है । परिहार अब कह रहे हैं कि वे कांग्रेस के साथ हमेशा रहे हैं और आगे भी रहेंगे । बहरहाल जितनी चर्चा उनके संघ वाले बयान की हो रही है उतनी ही चर्चा कार्रवाई के डर से दोबारा उपजे कांग्रेस प्रेम को लेकर भी हो रही है ।