पश्चिम बंगाल के दंगाईयों पर बोले सीएम योगी, लातों के भूत बातों से नहीं मानते...

Authored By: News Corridors Desk | 15 Apr 2025, 05:50 PM
news-banner

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और अन्य इलाकों में वक्फ कानून के विरोध में हो रही हिंसा को लेकर बड़ा बयान दिया है । हरदोई में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होने कहा कि, 'दंगाइयों का एक ही इलाज है - डंडा । लातों के भूत बातों से नहीं मानते । ' सीएम योगी ने कहा कि, 2017 से पहले यूपी में हर दूसरे-तीसरे दिन दंगे होते थे । अब यहां दंगाइयों से सख्ती से निपटा जाता है जिससे हालात काबू में हैं । 

ममता सरकार पर जोरदार हमला 

योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल में जारी हिंसा के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर सीधा हमला बोला है । उन्होने ममता बनर्जी पर सवाल उठाते हुए कहा कि, बंगाल जल रहा है और वो दंगाइयों को 'शांतिदूत' बता रही हैं । सेक्यूलरिज्म के नाम पर दंगाईयों को खुली छूट दे रखी है । 

मुर्शिदाबाद और अन्य इलाकों में हिंसा और हिंदुओं को निशाना बनाए जाने पर योगी आदित्यनाथ ने गुस्से का इजहार करते हुए कहा कि, लातों के भूत बातों से नहीं मानते ...दंगाई डंडे से ही मानेंगे । उन्होने कहा कि, दंगाई बांग्लादेश में हुई घटनाओं का समर्थन कर रहे हैं और धमकी दे रहे हैं । अगर उन्हें बांग्लादेश इतना पसंद है, तो वहीं चले जाएं । क्यों भारत की धरती पर बोझ बने हुए हो । 

चुप्पी साधने के लिए सपा और कांग्रेस पर भी साधा निशाना 

योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल में अराजकता फैलाने की कोशिशों और लगातार हो रही हिंसक घटनाओं पर चुप्पी साधने के लिए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर भी सवाल उठाए । सीएम योगी ने कलकत्ता हाईकोर्ट को धन्यवाद देते हुए कहा कि अदालत ने वहां पर केंद्रीय बलों को तैनात कर अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा की व्यवस्था के लिए कदम उठाया है। 

गौरतलब है कि वक्फ कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और अन्य इलाकों में हिंसक प्रदर्शनों में तीन लोगों की हत्या कर दी गई । इसमें आम लोगों के साथ-साथ पुलिस के कई जवान भी घायल हुए । 

दंगाईयों के निशाने पर रहे हिंदु समुदाय के लोग । बड़े पैमाने पर हिंदुओं के घरों और दुकानों में लूट और आगजनी की गई । मुर्शिदाबाद से सैकड़ो हिंदू परिवार अपना घर छोड़कर जान बचाने के लिए पड़ोस के मालदा जिले में पलायन कर गए । 

हालात को देखते हुए बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की जिसपर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में सेंट्रल फोर्सेस की तैनाती के आदेश दिए थे । पश्चिम बंगाल सरकार के मुताबिक कई दिनों की हिंसा के बाद मुर्शीदाबाद और अन्य इलाकों में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं ।