उत्तरकाशी में बादल फटने से तबाही ! पहाड़ों से आए सैलाब में दर्जनों घर तबाह, 4 लोगों की मौत, कई लापता

Authored By: News Corridors Desk | 05 Aug 2025, 03:39 PM
news-banner

उत्तराखंड के उत्तरकाशी इलाके में बादल फटने की घटना के बाद आए सैलाब में कई घर तबाह हो गए हैं । इस हादसे में अबतक 4 लोगों के मौत की सूचना है, हीं मलबे में भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है । अबतक 50 से 60 लोगों के लापता होने की बात कही जा रही है । बादल फटने की घटना गंगोत्री धाम और मुखवा के पास स्थित धराली गांव में मंगलवार की सुबह हुई । 

दर्जनों घर तबाह, लोगों में दहशत 

धराली में बादल फटने से खीर गंगा नदी में उफान आ गया । पहाड़ों से पानी और मलबा अत्यधिक तेज रफ्तार में बहकर निचले इलाके की ओर आया । इसके प्रचंड वेग की चपेट में आकर कई घर तबाह हो गए और दर्जनों होटल और होमस्टे को नुकसान पहुंचा है ।  पानी आते ही वहां चीख पुकार मच गई, लेकिन सभी लोगों को भागने का मौका भी नहीं मिल पाया । पानी के प्रवाह के साथ बड़े बड़े पत्थर और लकड़ी के लट्ठे भी बहते हुए नीचे आ गए । 

राहत और बचाव का काम जारी 

GosmAePzFfPqxWs.jpeg

बादल फटने की घटना के बाद इलाके के लोग दहशत में हैं । राहत और बचाव का काम जारी है । घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के साथ-साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ औऱ आर्मी की टीम भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई । जिला आपदा प्रबंधन ने कहा है कि हालात पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि वो लगातार वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में हैं और स्थिति की गहन निगरानी की जा रही है । 

लोगों को एहतियात बरतने के निर्देश

प्रशासन की तरफ से हादसा प्रभावित क्षेत्र के सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश दिए गए हैं । इसके साथ ही लोगों को नदी से दूरी बनाकर रहने को कहा गया है । आगे किसी तरह की अनहोनी की संभावना को रोकने के लिए कई एहतियाती कदम भी उठाए जा रहे हैं । 

गौरतलब है कि उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश और बादल फटने की घटनाएं लगातार हो रही हैं । इसकी वजह कई हादसे भी हुए हैं जिनमें कई लोगों की जान जा चुकी है ।