प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को पटना पहुंचे । यहां उन्होंने जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल के उद्घाटन किया और बिहटा हवाई अड्डे की आधारशिला रखी । इसके बाद शुरू हुआ प्रधानमंत्री का रोड शो जो पूरी तरह से ऑपरेशन सिंदूर के रंग में रंगा दिखा ।
एयरपोर्ट से निकलकर इनकम टैक्स गोलंबर होते हुए पटना बीजेपी दफ्तर की ओर जब प्रधानमंत्री का काफिला चला तो सड़क के दोनों ओर जो जो दृश्य दिखा वह ऐतिहासिक था । सड़कों पर बड़ी संख्या में महिलाएं मांग में सिंदूर और हाथों में मेहंदी सजा सिंघोरा लिए खड़ी थीं । कोई डमरू बजा रहा था तो कोई शंख फूंक रहा था । कई लोग तो प्रधानमंत्री के स्वागत में दीया हाथ में लेकर खड़े थे । सड़क के दोनों किनारे स्थित घरों की बालकनी से लेकर छत तक भरे हुए थे ।
कोई प्रधानमंत्री को हाथ जोड़कर नमस्कार कर रहा था तो कोई हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहा था । इन सबके बीच हो रहा था नरेंद्र मोदी जिंदाबाद का जयघोष । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कभी दोनों हाथ जोड़कर तो कभी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे । पूरे रास्ते उनके काफिले पर लोग पुष्प वर्षा भी करते रहे ।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद बिहार में राष्ट्रवाद की यह नई लहर है । यह नज़ारा इस बात का संकेत है कि 'ऑपरेशन सिंदूर' आने वाले चुनाव में बड़ा मुद्दा बन सकता है ।
भाजपा कार्यालय में जोरदार स्वागत
प्रधानमंत्री का काफिला जब भाजपा कार्यालय पहुंचा तो वहां गगनभेदी नारों और वंदे मातरम की धुन के साथ उनका जोरदार स्वागत किया गया । अटल सभागार में प3धानमंत्री पार्टी ने नेताओं से मिले । बताया जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने अगले विधान चुनाव के लिए गुरुमंत्र भी दिए ।
पार्टी नेताओं ने पीएम को ऑपरेशन सिंदूर के लिए बधाई दी और जब उनसे कहा कि बिहार की जनता में इसको लेकर काफी उत्साह है, तो प्रधानमंत्री ने कहा कि इस उत्साह को बनाए रखिए ।
पार्टी दफ्तर से प्रधानमंत्री राजभवन के लिए निकल गए जहां वह रात्रि विश्राम करेंगे । शुक्रवार की सुबह वह रोहतास के विक्रमगंज के लिए रवाना होंगे ।
छह महीने में पीएम की चौथी यात्रा
पिछले छह महीनों में यह प्रधानमंत्री मोदी का बिहार का चौथा दौरा है। उनके दौरे केवल विकास परियोजनाओं तक सीमित नहीं हैं, बल्कि इनका चुनावी महत्व भी साफ दिख रहा है । राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि बीजेपी बिहार में अपनी पकड़ और मजबूत करना चाहती है। 2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 74 सीटें जीती थीं, जबकि 2024 के लोकसभा चुनाव में 12 सीटों पर विजय हासिल की। अब पार्टी का लक्ष्य है कि वह 243 सीटों वाली विधानसभा में 225 सीटें जीते।
पिछले कुछ महीनों में प्रधानमंत्री ने बिहार में कई बड़ी विकास योजनाएं शुरू की जिनमें दरभंगा में एम्स समेत ₹12,100 करोड़ की परियोजनाएं, भागलपुर में पीएम किसान सम्मान निधि की राशि का वितरण, मधुबनी में पंचायती राज दिवस पर ₹13,480 करोड़ की योजनाएं और पटना और बिक्रमगंज में ₹50,000 करोड़ की नई परियोजनाओं की घोषणा शामिल है ।
'ऑपरेशन सिंदूर' साबित होगा गेमचेंजर ?
पटना में पीएम के रोड शो में महिलाओं की काफी भागीदारी रही । कई राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि महिलाओं का यह उत्साह आगामी विधान सभा चुनाव में बीजेपी के लिए बड़ा मौका बन सकता है । बिहार की राजनीति में जाति हमेशा अहम भूमिका निभाती रही है, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब राष्ट्रवाद जैसे मुद्दे उसे पीछे छोड़ते नजर आ रहे हैं।