,WaqfBoardBill
लोकसभा में वक्फ बिल पर चर्चा में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भी हिस्सा लिया । उन्होने बिल लाने के पीछे की सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि, मैं हिंदी और अंग्रेजी जो समझ सकता हूं वह ही कह सकता हूं। माननीय मंत्री जी ने कहा है कि ये उम्मीद है ... मुझे हिंदी और अंग्रेजी की जितनी समझ है उसमें समझ नहीं पा रहा हूं कि ये कैसे उम्मीद है ।'
अखिलेश यादव ने कहा कि जब भी बीजेपी को जब भी अपनी नाकामियों को छुपाना होता है तो वह संसद में नया बिल लाती है । वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा करते हुए अखिलेश यादव ने प्रयागराज महाकुंभ और नोटबंदी का भी जिक्र किया । उन्होने कहा कि, एक बहुत तैयारी के साथ ये फैसला लेकर आए थे। आधी रात के बाद नोटबंदी की थी। उस नोटबंदी की नाकामी पर भी चर्चा हो जाए। अभी भी कितना रुपया निकल रहा है।
नाकामी महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की आय दोगुनी नहीं कर पाए उनकी भी है । अखिलेश यादव ने पूछा कि, ' क्या गंगा यमुना साफ हो गई? स्मार्ट सिटी बन गई? मैं कहता हूं नाकामियों का पर्दा इस बार वक्फ बिल बना है ।'
प्रयागराज महाकुंभ का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि , कुंभ में आस्था सबकी है । कुंभ कोई पहली बार नहीं हो रहा था । बीजेपी ऐसा प्रचार किया कि 144 साल बाद ये कुंभ हो रहा है । सरकार दावा करती थी कि हमारी तैयारी सौ करोड़ की है । कुंभ में जो 30 लोग मारे गए, जो एक हजार लोग लापता है, सरकार बताए उनका नाम पता ।
जब अमित शाह ने अखिलेश के तंज का दिया करारा जवाब
भाजपा पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, बीजेपी में ये मुकाबला चल रहा है कि कौन बड़ा हिंदू है । उन्होने कहा कि जो पार्टी ये कहती हो कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं चुन पाए अभी तक ।
अखिलेश यादव के इस बयान पर गृह मंत्री अमित शाह ने पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश जी ने हंसते-हंसते कहा है, हंसते-हंसते ही जवाब दे रहा हूं । आपको पांच लोगों में ही अध्यक्ष चुनना है, परिवार से । हमें करोड़ों लोगों में से चुनना है तो समय लगता है । मैं कहता हूं, आप अभी 25 साल तक अध्यक्ष हो जाओ ।
अखिलेश यादव ने कहा , ' मैं भी स्वीकार करता हूं कि रेलवे की जमीन, डिफेंस की जमीन भी भारत की है । क्या डिफेंस और रेलवे की जमीन नहीं बेची जा रही है ? ' अखिलेश यादव ने कहा कि, वक्फ की जमीन से बड़ा मुद्दा वो जमीन है जिस पर चीन ने अपने गांव बसाए लिए हैं ।
बिल पर मुसलमानों की बात नहीं सुनी जा रही - अखिलेश
समाजवादी पार्टी के प्रमुख ने कहा कि , जो बिल लाया जा रहा है. वह मुसलमानों से जुड़ा है और बिल पर उन्हीं की बात नहीं सुनी जा रही है । बीजेपी को एक अलोकतांत्रिक पार्टी बताते हुए उन्होने कहा कि वह विरोध को ही ताकत समझती है । वक्फ संशोधन बिल लाने की जरूरत पर सवाल उठाते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि वोट में जब से गिरावट आई है, उसे संभालने के लिए ये बिल लाया गया है ।
उन्होने कहा कि बीजेपी चाहती है कि मुस्लिम उद्वेलित हो और ध्रुवीकरण का मौका मिले । उनको पता है कि ध्रुवीकरण होगा तो वे लाभ उठाने में आगे रहेंगे । अखिलेश यादव ने तंज करते हुए कहा कि ये बिल बीजेपी के लिए वाटरलू साबित होगा । बता दें वाटरलू युद्ध में महान योद्धा नेपोलियन भी हार गया था ।