टीम इंडिया को बड़ा झटका : चोटिल हो सीरीज से बाहर हुए पंत, पैर के अंगूठे में है फ्रैक्चर

Authored By: News Corridors Desk | 24 Jul 2025, 04:03 PM
news-banner

इंग्लैंड के साथ ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के बीच में ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है । फॉर्म में चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अब पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं । उनके पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया है और डॉक्टर ने  छह हफ्ते के आराम की सलाह दी है ।

चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन बल्लेबाजी के दौरान ऋषभ को पैर में चोट लगी थी जिसके बाद उन्हे मैदान से वापस लौटना पड़ा था । उम्मीद की जा रही थी कि इस चोट से उबर कर वह फिर से मैदान पर उतरेंगे और अपनी पारी को आगे बढ़ाएंगे । परन्तु जब जांच हुई तो पता चला कि यह साधारण चोट नहीं है बल्कि पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर है । 

ऋषभ पंत ने तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स के खिलाफ रिवर्स स्वीप लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद पूरी तरह से बल्ले पर आई नहीं । बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर बॉल सीधे पैर के अंगूठे में जा लगी । बताया जाता है कि मेडिकल टीम ने यह परखने की कोशिश की थी कि दर्द निवारक दवा लेकर ऋषभ फिर से बल्लेबाजी कर सकते हैं या नहीं । परन्तु इसकी संभावना बेहद  कम दिख रही है ।

ईशान किशन की हो सकती है टीम में वापसी

अब यह स्पष्ट हो चुका है कि ऋषभ पंत मौजूदा मैच ही नहीं बल्कि सीरीज का अगला कोई भी मैच नहीं खेल पाएंगे । इसके बाद उनके रिप्लेसमेंट की कवायद शुरू हो गई है । ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को इंग्लैंड बुलाया जा सकता है ।

चयन समिति ईशान किशन को टीम में शामिल करने पर विचार कर रही है । पांचवा टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त तक ओवल में खेला जाएगा । ईशान किशन ने अब तक दो टेस्ट मैच खेले हैं और तीन पारियों में 78.00 की औसत से 78 रन बनाए हैं । इसमें एक अर्धशतक शामिल है । ईशान ने अपना आखिरी टेस्ट मैच जुलाई 2023 में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था ।

पहले ही खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही टीम इंडिया

इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम पहले से ही अपने खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही है । ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी घुटने में लगी चोट की वजह से पहले ही सीरीज से बाहर हो चुके हैं ।  वहीं आकाश दीप (ग्रोइन) और अर्शदीप सिंह (अंगूठे) भी अपनी चोटों की वजह से टीम से बाहर हैं । अब इन फॉर्म बैट्समैन ऋषभ पंत की चोट से टीम को काफी बड़ा झटका लगा है