राहुल पर जमकर बरसे अमित शाह,कहा-मोदीजी को जितनी गाली दोगे,कमल उतना ही ज्यादा खिलेगा...

Authored By: News Corridors Desk | 29 Aug 2025, 03:58 PM
news-banner

बिहार के दरभंगा में विपक्ष के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां को दी गई गाली का मुद्दा फिलहाल शांत होता नहीं दिख रहा है । बिहार में खास तौर से इसको लेकर बवाल मचा हुआ है । इस मामले को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी कांग्रेस और राजद पर काफी हमलावर दिख रहे हैं ।

उन्होंने असम की राजधानी गुवाहाटी में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, कांग्रेस के पास अब न तो कोई मुद्दा बचा है और न ही कोई दृष्टि। इसलिए वह केवल गालियों की राजनीति कर रही है । अमित शाह ने कहा, 'मैं कांग्रेस को कहना चाहता हूं- जितनी ज्यादा गालियां मोदीजी को दोगे, कमल का फूल उतना ही खिलकर आसमान को छूएगा। हर चुनाव में कांग्रेस ने ये प्रयास किया। गाली दी, लेकिन मुंह की खाई।'

बता दें कि विवाद दरभंगा में 27 अगस्त को आयोजित मतदाता अधिकार रैली से शुरू हुआ, जिसे कांग्रेस और राजद ने संयुक्त रूप से आयोजित किया था । इस रैली के दौरान मंच से प्रधानमंत्री मोदी और उनकी दिवंगत मां को लेकर बेहद आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया । उस वक्त राहुल गांधी और तेजस्वी यादव मंच पर मौजूद नहीं थे । यह भाषण रिकॉर्ड हो गया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया । वीडियो सामने आने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम लोगों में भी काफी नाराज़गी देखने को मिल रही है । 

‘वोटर अधिकार यात्रा नहीं, घुसपैठिया बचाओ यात्रा’

गुवहाटी में अमित शाह ने कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर भी कटाक्ष करते हुए उसे ‘घुसपैठिया बचाओ यात्रा’ करार दिया। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का असली मकसद लोकतंत्र को मज़बूत करना नहीं, बल्कि देश में घुसपैठियों को बचाना और उन्हें वोटबैंक के रूप में इस्तेमाल करना है। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि, “राहुल गांधी की यात्रा का उद्देश्य देश की सुरक्षा नहीं, बल्कि घुसपैठियों के जरिए अपनी राजनीति को जिंदा रखना है। जब एक लोकतांत्रिक देश की चुनाव प्रक्रिया में बाहरी लोग दखल देने लगें, तो वह देश सुरक्षित कैसे रह सकता है?”

उन्होंने यह भी कहा कि इस यात्रा के दौरान जिस मंच से प्रधानमंत्री मोदी की स्वर्गीय मां के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया, वह भारतीय राजनीति के पतन का सबसे दुखद उदाहरण है। यह न सिर्फ व्यक्तिगत हमला है, बल्कि करोड़ों भारतीयों की भावनाओं का अपमान भी है, जिन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को अपना नेता चुना है।

‘27 देशों ने पीएम मोदी को सम्मान दिया, कांग्रेस ने मां को गाली दी’

अमित शाह ने रैली में यह भी याद दिलाया कि प्रधानमंत्री मोदी को दुनिया के 27 देशों ने अब तक सर्वोच्च सम्मान से नवाज़ा है। उन्होंने कहा, “ऐसे प्रधानमंत्री, जिनकी प्रशंसा पूरी दुनिया में हो रही है, जिनके नेतृत्व में भारत का मान बढ़ा है, उनके लिए कांग्रेस के नेताओं का यह रवैया बेहद शर्मनाक है। मोदी जी की मां का जीवन गरीबी में बीता, लेकिन उन्होंने अपने बच्चों को ऐसे संस्कार दिए कि उनका बेटा आज विश्व नेता बना। और कांग्रेस के मंच से उन्हीं के लिए गाली दी जाती है? यह राजनीति नहीं, पतन है।”

शाह ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया हो। उन्होंने आरोप लगाया कि जब से मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, तब से कांग्रेस के नेता लगातार उन्हें अपमानित करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “कोई उन्हें मौत का सौदागर कहता है, कोई रावण, कोई वायरस, कोई भस्मासुर, तो कोई उन्हें नीच तक कह चुका है। लेकिन हर बार कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ी है। भाजपा को जितनी बार गाली दी गई, उतनी ही बार जनता ने ज्यादा मजबूती से समर्थन दिया।”

‘गालियों से जनादेश नहीं मिलता, जनता नकार देती है’

अमित शाह ने कांग्रेस के पिछले राजनीतिक रवैये पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने हर चुनाव में गालियां दीं, लेकिन हर बार हार का सामना किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और उनकी पार्टी को अब यह समझ लेना चाहिए कि गालियों से जनादेश नहीं मिलता, बल्कि जनता उन्हें नकार देती है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने पिछले चुनावों में भी यही किया। भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी को नीचा दिखाने की हर कोशिश की, लेकिन नतीजा यह हुआ कि जनता ने कांग्रेस को ठुकरा दिया । इसलिए मैं कांग्रेस से कहना चाहता हूं, जितनी गाली दोगे, उतना ही कमल खिलेगा।”

अमित शाह ने जोर देते हुए कहा कि जनता अब इस तरह की राजनीति को बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की मां के लिए जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया गया, उसने देशवासियों को आहत किया है। “यह सिर्फ एक मां का नहीं, बल्कि हर उस मां का अपमान है जिसने अपने बच्चों को ईमानदारी और मेहनत से आगे बढ़ाया। देश की जनता इस अपमान को कभी नहीं भूलेगी।”

अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी में अगर जरा भी शर्म और राजनीतिक नैतिकता बची है, तो उन्हें न सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी से, बल्कि उनकी दिवंगत माता जी और देश की जनता से भी माफी मांगनी चाहिए।