गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में गुरुवार को हुए भीषण विमान दुर्घटना के बाद से पूरा देश शोक में जूहा हुआ है । एयर इंडिया की फ्लाइट AI171, जो लंदन के गैटविक एयरपोर्ट जा रही थी, उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद अहमदाबाद के मेघानीनगर क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई ।
विमान एक मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की दीवार को चीरती हुई भीतर जा घुसी । इसके बाद जोरदार धमाके के साथ विमान आग के गोले में तब्दील हो गया । हादसे के वक्त विमाीन में कुल 242 लोग सवार थे, जिसमें 2 पायलट, 10 केबिन क्रू और 230 यात्री शामिल थे।
विमान हादसे में अब तक केवल एक यात्री के जीवित बचने की पुष्टि हुई है। जो सीट नंबर 11A पर सवार था और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का निधन
इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय रूपाणी का भी निधन हो गया। वे 68 वर्ष के थे और बिजनेस क्लास की सीट 2D पर यात्रा कर रहे थे। उनके निधन की खबर से राजनीतिक और सामाजिक हलकों में शोक की लहर दौड़ गई है।
विमान में विभिन्न देशों के यात्री सवार
AI171 फ्लाइट दोपहर 1:38 बजे अहमदाबाद से रवाना हुई थी और इसमें शामिल यात्रियों में 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, 7 पुर्तगाली नागरिक और एक कनाडाई नागरिक शामिल है ।
हादसे के बाद एयर इंडिया की ओर से यात्रियों और उनके परिवारों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 1800-5691-444 जारी किया गया है।