अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन की मुलाकात के बाद जियो पॉलिटिक्स में नई हलचल देखने को मिल रही है । हालांकि रूस-यूक्रेन के बीच युद्धविराम को लेकर अलास्का बैठक का कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया है और इसको लेकर सस्पेंस अब भी बना हुआ है । लेकिन बैठक के बाद जो संकेत मिले थे, वैसा होता दिख रहा है । पुतिन से बातचीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को फोन कर बातचीत की और मिलने के लिए अमेरिका बुलाया । जेलेंस्की सोमवार को डोनाल्ड ट्रंप से मिलेंगे ।
ट्रंप से बातचीत पर जोलेंस्की ने क्या कहा ?
अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ फोन पर बातचीत की जानकारी देते हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि, शनिवार को उन्होंने ट्रंप के साथ लंबी और सार्थक बातचीत की। जेलेंस्की ने बताया कि उन्होंने सोमवार को वाशिंगटन में व्यक्तिगत रूप से मिलने के निमंत्रण के लिए ट्रंप का धन्यवाद दिया और कहा कि वे हत्या और युद्ध को समाप्त करने से संबंधित सभी पहलूओं पर चर्चा करेंगे ।
जेलेंस्की ने यह भी कहा कि यूक्रेन त्रिपक्षीय बैठक (रूस, यूक्रेन और अमेरिका) के लिए तैयार है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'यूक्रेन ने शांति स्थापित करने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रयास करने को पूरी तरह से तत्पर है। हम राष्ट्रपति ट्रंप के रूस, यूक्रेन और अमेरिका के बीच त्रिपक्षीय वार्ता का समर्थन करते हैं। हमारे बीच मुख्य मुद्दों पर चर्चा करने के लिए यह बैठक एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है।'
यूरोपीय देशों के बातचीत में शामिल करने पर जेलेंस्की का जोर
जेलेंस्की रूस के साथ होने वाले समझौते में सूरोपीय देशों की गहरी भागीदारी चाहते हैं । उन्होंने कहा कि,अमेरिका के साथ विश्वसनीय सुरक्षा गारंटी सुनिश्चित करने के लिए यूरोपीय देशों का हर स्तर पर शामिल होना जरूरी है । यूरोपीय आयोग की प्रवक्ता एरियाना पोडेस्टा ने बताया कि डोनाल्ड ट्रंप ने इस मसले पर जेलेंस्की के अलावा यूरोप के कई राष्ट्र प्रमुखों से भी बात की ।
जिन लोगों से उन्होंने बात की उनमें फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां,ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर, जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब, पोलैंड के राष्ट्रपति करोल नवरोकी शामिल हैं । इनके अलवा ट्रंप ने यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और नाटो महासचिव मार्क रूट से भी बात की । हालांकि एरियाना पोडेस्टा ने यह नहीं बताया कि इन नेताओं से ट्रंप की किन-किन मुद्दों पर और क्या-क्या बात हुई ।
गौरतलब है कि अलास्का में ट्रंप के साथ बैछक के बाद पुतिन ने कहा था कि दोनों नेताओं के बीच यूक्रेन पर एक सहमति बनी है । इसके साथ ही उन्होंने यूरोपीय देशों को शांति की कोशिशों में बाधा न पहुंचाने की चेतावनी भी दी । हालांकि पुतिन के बयान के जवाब में ट्रंप ने कहा था कि “कोई डील तब तक पूरा नहीं होता जब तक पूरी डील न हो जाए।”