भारतीय सिनेमा जगत के सबसे प्रतिष्ठित सम्मानों में से एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा हो गई है । यह 71वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार है और ये साल 2023 में रिलीज हुई फिल्मों के लिए दिए गए हैं । हिंदी सिनेमा ‘कटहल: अ जैकफ्रूट मिस्ट्री’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म, '12वीं फेल' को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार मिला है, जबकि रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ को विशेष उल्लेख (स्पेशल मेंशन) के रूप में सराहा गया है।
शाहरुख और विक्रांत बेस्ट एक्टर, रानी मुखर्जी बेस्ट एक्ट्रेस
बेस्ट एक्टर का अवार्ड इस बार दो अभिनेताओं को दिया गया है । बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरूख खान को करियर शुरू करने के 33 साल बाद पहली बार बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है । शाहरूख को यह अवार्ड उनकी फिल्म ‘जवान’ और विक्रांत मैसी को ‘12वीं फेल’ के लिए साझा रूप से प्रदान किया गया । दोनों के करियर का यह पहला नेशनल अवॉर्ड है। बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवार्ड रानी मुखर्जी को ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ में बेहतरीन अभिनय के लिए दिया गया है ।
तेलुगु भाषा में बनी ‘भगवंत केसरी’ को बेस्ट तेलुगु फिल्म चुना गया है। नॉन-फीचर कैटेगरी में ‘द साइलेंट एपिडेमिक’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म घोषित किया गया है। वहीं ‘सनफ्लावर वर द फर्स्ट वन्स टू नो’ को सर्वश्रेष्ठ पटकथा का खिताब मिला है। फिल्म आलोचक उत्पल दत्ता को सर्वश्रेष्ठ क्रिटिक के रूप में सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2023 के अन्य प्रमुख विजेता:
सर्वश्रेष्ठ फिल्म समीक्षक – उत्पल दत्ता
सर्वश्रेष्ठ निर्देशन (नॉन फीचर) – द फर्स्ट फिल्म
सर्वश्रेष्ठ शॉर्ट फिल्म (नॉन फीचर) – गिद्ध: द स्कैवेंजर
सामाजिक और पर्यावरणीय मूल्यों पर बनी श्रेष्ठ फिल्म (नॉन फीचर) – द साइलेंट एपिडेमिक
सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री – गुड वल्चर एंड ह्यूमन
सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्वगायिका – शिल्पा राव (जवान)
सर्वश्रेष्ठ स्टंट कोरियोग्राफी (तेलुगु फिल्म) – हनुमान
सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी – रॉकी और रानी की प्रेम कहानी