हर साल 22 मार्च के दिन विश्व जल दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने की शुरूआत साल 1993 में हुई थी। विश्व जल दिवस का उद्देश्य पानी के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना और स्थायी जल प्रबंधन को देखना है।
इस बार विश्व जल दिवस 2025 की थीम ' ग्लेशियर संरक्षण 'है। विश्व जल दिवस के मौके पर पानी की कमी को दूर करने के लिए जल संरक्षण के प्रभावी तरीकों के बारे में जानिए। इसके साथ ही जो पानी आपके घर पर सप्लाई हो रहा है, क्या वह स्वच्छ है? विश्व जल दिवस के मौके पर कुछ आसान तरीकों से पीने वाली पानी की गुणवत्ता की जांच घर पर ही की जा सकती है।
TDS लेवल
TDS का इस्तेमाल पानी की प्योरिटी चेक करने के लिए किया जाता है। इसके जरिए ये पता लगाया जाता है कि पानी पीने लायक है या नहीं। WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) के मुताबिक अगर पानी का TDS लेवल 100 से 250 ppm है, तो यह पानी बिल्कुल सही है पीने के लिए।
वहीं अगर इसकी मात्रा इससे कम या ज्यादा है, तो यह सही नहीं है। TDS चेक के लिए थर्मामीटर जैसी मशीन आती है। एक गिलास में पानी लेकर इस डिवाइस के आगे के सिरे को उसमें 1 मिनट के लिए डालकर छोड़ दें। डिवाइस में एक स्क्रीन होती है जिसपर पानी का TDS आ जाता है।
pH लेवल
pH लेवल दर्शाता है कि पानी कितना हार्ड है और कितना सॉफ्ट। pH 7 मतलब पानी शुद्ध। अगर पानी का pH लेवल 7 से नीचे है, तो इसे हार्ड वॉटर माना जाता है। अगर पानी का pH लेवल 7 से ज्यादा है तो इसे ऐल्कलाइन यानी क्षारीय पानी कहा जाता है। पीने योग्य पानी का pH लेवल 7 से 8 के बीच हो तो बेहतर। बता दें कि पानी का pH वैल्यू चेक करने के लिए TDS चेक करने जैसी ही डिवाइस आती है।
ORP लेवल
ORP का मतलब होता है Oxidation Reduction Potential,ORP जितना ज्यादा निगेटिव होगा, पानी उतना साफ माना जाता है। मतलब अगर किसी जगह के पानी का ORP -400 mV है, तो वह पानी बहुत ही साफ है। वहीं अगर ORP +400 है, तो वह पीने लायक नहीं। पानी की ORP वैल्यू चेक करने के लिए TDS जांचने जैसी ही डिवाइस आती है। डिवाइस में डिस्प्ले लगा होता है, जिस पर ORP वैल्यू देखा जा सकता है।
जल है तो कल है...
दुनिया में सिर्फ तीन फीसदी से कम ताजे पानी के स्त्रोत हैं और यह आंकड़ा कम ही होता जा रहा है। विश्व पानी के संकट से जूझ रहा है। इसके कारण भविष्य खतरे में पड़ सकता है। विश्व जल दिवस के मौके पर पानी की कमी को दूर करने के लिए जल संरक्षण के प्रभावी तरीकों के बारे में जानिए।
जल संरक्षण के घरेलू उपाय
* सुबह ब्रश करते वक्त पानी बंद रखें।
* नल में अगर लीक है तो उसे ठीक करें।
* घर पर न्यूनतम गंदा पानी उत्पन्न करें।
* घरेलू स्तर पर सोख्ता गड्ढा बनाएं।
* विभिन्न प्रयोजनों के लिए गंदे पानी का पुन: उपयोग करें।