वक्फ संशोधन विधेयक आज लोकसभा में पेश कर दिया गया। इस वक्सत सदन में विधेयक पर चर्चा हो रही है । सरकार ने आज ही विधेयक पर चर्चा और वोटिंग कराने का निर्णय लिया है। विपक्ष ने चर्चा के लिए 12 घंटे की मांग की थी, लेकिन सरकार ने सिर्फ 8 घंटे का समय दिया है।
बीजेपी, जेडीयू, टीडीपी, शिवसेना (शिंदे गुट), लोजपा, रालोद और हम ने अपने सांसदों को व्हिप जारी कर विधेयक के समर्थन में मतदान करने को कहा है। बिल पेश करते हुए अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू ने विस्तार से बताया कि क्यों लाना पड़ा वक्फ संशोधन बिल और क्या-क्या हैं इसके फायदे ।
13.22 pm
वक्फ बिल की पमुख बातें :-
वक्फ बिल किसी की जमीन छीनने या उसकी प्रॉपर्टी को हड़पने का कानून नहीं है ।
जो प्रॉपर्टी रजिस्टर्ड हो चुकी है, उस पर कोई हस्तक्षेप नहीं होगा ।
जो प्रॉपर्टी विवादित है, जो कोर्ट में पेडिंग है, उसमें सरकार कुछ नहीं करेगी ।
वक्फ उसी प्रॉपर्टी को किया जा सकता है, जो किसी का सौ फीसदी अपना हिस्सा है । बच्चों और महिला का अधिकार नहीं छीन सकते ।
देश के आदिवासियों के हित को देखते हुए शेड्यूल 5 और शेड्यूल 6 में वक्फ प्रॉपर्टी क्रिएट नहीं कर सकते हैं ।
वक्फ ट्राब्यूनल में 3 सदस्य होंगेउनका कार्यकाल 6 साल का होगा ।
1.13 pm
सेक्शन 40 का काफी दुरुपयोग हुआ... इसे हटा दिया - किरेन रिजिजू
किरेन रिजिजू ने कहा कि नए कानून के लागू होने के बाद शेड्यूल 5 और शेड्यूल 6 क्षेत्र में कोई वक्फ प्रॉपर्टी क्रिएट नहीं कर सकेगा । उन्होने कहा कि, हमने आदिवासियों के अधिकार संरक्षित करने के लिए ये प्रावधान किया है । ट्रिब्यूनल में तीन मेंबर होंगे जिनका एक नीयत कार्यकाल होगा । वक्फ ट्रिब्यूनल के निर्णय से खुश नहीं हैं तो आप अदालत जा सकते हैं। ये रास्ता भी हमने खोल दिया है।
उन्होने कहा कि, वक्फ संपत्ति पर भी लिमिटेशन एक्ट लागू होगा । सेक्शन 40 के तहत वक्फ बोर्ड किसी भी जमीन को वक्फ प्रॉपर्टी घोषित कर देता था। इसे हमने हटा दिया । इस प्रावधान का इतना दुरुपयोग हुआ कि प्रॉपर्टी लाखों तक पहुंच गई और इसकी वजहसे कई विवाद देश में आए हैं । रिजिजू ने देश के अलग-अलग हिस्सों में , वक्फ प्रॉपर्टी घोषित किए जाने के विवादों का भी जिक्र करते हुए कहा कि केरल में 600 ईसाई परिवारों की जमीन को वक्फ बोर्ड ने वक्फ प्रॉपर्टी घोषित कर दिया ।
किरेन रिजिजू ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों को आगह करते हुए कहा - अभी भी देर नहीं हुआ , आप राजनीतिकरण करके अड़े रहे तो मुश्किल में फंसने वाले हैं । इस बिल का विरोध करके कांग्रेस के साथी दल भी बहुत बड़ी मुश्किल में फंसने वाले हैं । इस संसद को भी वक्फ डिक्लेयर न कर दें, इसको ध्यान में रखकर आगे काम करें । रिजिजू ने कहा कि मेरी हिम्मत को तो सराहो, मेरे हमराही बनो. मैंने एक शमा जलाई है हवाओं के खिलाफ । आखिर में किरेन रिजिजू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि, पीएम मोदी ने मेरे जैसे एक साधारण सदस्य को इतना पुण्य का काम करने के लिए चुना है ।
13.08 pm
वक्फ बोर्ड में गैर मुसलमान ना होने की मांग पर अल्पसंख्यक मंत्री का बयान
किरेन रिजिजू ने कहा कि कई अच्छे सुझाव हमारे पास है, जिन्हें हमने नोट करके रखा है. जिन्हें तो भारतीय नागरिक होने के नाते यहां है. अगर मेरा यहां का कोई नागरिक कहेगा कि रिजिजू यहां नहीं आ सकता तो कैसे चलेगा क्योंकि हमारा और तुम्हारा धर्म अलग है । लेकिन बतौर एमपी तो मैं जा ही सकता हूं । उसी प्रकार से ट्रस्ट को चलाता है चैरिटी कमिश्नर । ट्रस्ट वाला कैसे कहेगा कि ट्रस्ट कमिश्नर मेरी जात से ही होना चाहिए । चैरिटी कमिश्नर तो गवर्नेंस संभालने के लिए है । उसी तरह आप कैसे कह सकते हैं कि मेरा वक्फ प्रोपर्टी को देखने के लिए गैर मुसलमान नहीं हो सकता है, इस पर गहराई से सोचिए ।
12.59 pm
वक्फ में दूसरा सबसे बड़ा संशोधन
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि तत्कालीन यूपीए सरकार ने चुनाव से ठीक पहले 5 मार्च 2014 को दिल्ली में 123 प्राइम प्रॉपर्टी को दिल्ली वक्फ बोर्ड को ट्रांसफर कर दिया था । रिजिजू ने कहा कि कांग्रेस को लगा कि इससे वोट मिल जाएंगे, लेकिन कांग्रेस उसके बाद भी चुनाव हार गई । रिजिजू ने कहा कि नया कानून आने के बाद वह वक्फ बना पाएगा जो 5 साल इस्लाम की प्रैक्टिस की हो । वक्फ काउंसिल में 4 गैरमुस्लिम भी शामिल रहेगा । इसमें से दो महिलाएं भी रहेंगी ।
12:58 pm
वक्फ में पहला बड़ा बदलाव क्या हुआ, रिजिजू ने बताया
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि वक्फ बोर्ड के प्रावधान का किसी मस्जिद, किसी मंदिर किसी धार्मिक स्थल की व्यवस्था से कोई लेना देना नहीं है. । यह प्रॉपर्टी के मैनेजमेंट का मामला है । कोई मुसलमान अपना जकात देता है उससे सरकार को कोई मतलब नहीं है । यह सिर्फ प्रॉपर्टी के मैनेजमेंट का मामला है.
1. 21pm
वक्फ बिल पर रिजिजू की कही मुख्य बातें :-
कांग्रेस ने सिर्फ वोट बैंक की राजनीति की, सबको वक्फ संशोधन बिल का स्वागत करना चाहिए ।
वक्फ बोर्ड में 10 मुसलमान सदस्य होंगे । मुसलमानों द्वारा दान की गई संपत्ति से सरकार का लेना-देना नहीं ।
वक्फ बोर्ड में शिया-सुन्नी और महिलाएं भी रहेंगी ताकि सभी की भागीदारी बनी रहेगी ।
दुनिया में सबसे ज्यादा वक्फ प्रोपर्टी सिर्फ हिंदुस्तान में ही है तो हमारे यहां का मुसलमान गरीब क्यों ? लोगों के भले के लिए वक्फ बिल जरूरी
12.43 pm
रिजिजू ने बताया कि बिल में बदलाव क्यों जरूरी है
बिल पेश करते हुए केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ एक्ट में 2013 में किए गए बदलावों का हवाला देते हुए कहा कि यह बदलाव जरूरी हो गया था. उन्होंने कहा कि वक्फ में तत्कालीन यूपीए सरकार ने ऐसे बदलाव किए कि मौजूदा संसद तक पर वक्फ ने दावा किया था । अगर मोदी सरकार न आती तो बहुत संभव है कि डिनोटिफाई की गई बाकी संपत्तियों की तरह संसद की यह भूमि भी होती ।
किरेन रिजिजू ने कहा कि 2013 में बदलाव हुआ कि देश में कोई भी आदमी चाहे वह किसी भी धर्म का हो वक्फ क्रिएट कर सकता है । यूपीए सरकार में प्रावधान लगाया गया कि वक्फ का प्रावधान देश के ऊपर किसी भी कानून से ऊपर रहेगा. देश में ऐसा कैसे चल सकता है.2013 में यह बिल जबरन पास करवाया गया. यूपीए सरकार ने 123 प्रॉपर्टी इस सदन को भी वक्फ क्रिएट कर 1970 में दिल्ली के अंदर केस चल रहा था. इन प्रावधानों के बाद दिल्ली वक्फ बोर्ड ने दिल्ली की 123 प्रॉपर्टी पर दावा किया. यूपीए सरकार ने डिनोटिफाइ कर उसे वक्फ को दे दी. अगर यूपीए सरकार रहती थी न जाने कौन कौन सी प्रॉपर्टी वक्फ को सौंप दी जाती.
12.51pm
वक्फ बिल पर रिजिजू की कही मुख्य बातें :-
कांग्रेस ने सिर्फ वोट बैंक की राजनीति की, सबको वक्फ संशोधन बिल का स्वागत करना चाहिए ।
वक्फ बोर्ड में 10 मुसलमान सदस्य होंगे । मुसलमानों द्वारा दान की गई संपत्ति से सरकार का लेना-देना नहीं ।
वक्फ बोर्ड में शिया-सुन्नी और महिलाएं भी रहेंगी ताकि सभी की भागीदारी बनी रहेगी ।
दुनिया में सबसे ज्यादा वक्फ प्रोपर्टी सिर्फ हिंदुस्तान में ही है तो हमारे यहां का मुसलमान गरीब क्यों ? लोगों के भले के लिए वक्फ बिल जरूरी
12:48 PM
‘वक्फ बोर्ड में तीन सांसद शामिल होंगे’, लोकसभा में बोले किरेन रिजिजू
12:47 PM
‘वक्फ बोर्ड में पिछड़े मुसलमान भी रहेंगे’, लोकसभा में किरेन रिजिजू ने कहा
12:46 PM
वक्फ बोर्ड में 10 मुस्लिम सदस्य होंगे, जिनमें 2 महिला मेंबर जरूरी: किरेन रिजिजू
12:43 PM
‘वक्फ संशोधन बिल किसी धर्म के खिलाफ नहीं’, लोकसभा में किरेन रिजिजू ने कहा
12:36 PM
‘UPA के वक्त 123 संपत्तियां वक्फ को दी गईं’, लोकसभा में बोले किरेन रिजिजू
12:34 PM
‘वक्फ बोर्ड कानून के दायरे में होगा’, लोकसभा में किरेन रिजिजू ने कहा
12:33 PM
वक्फ बिल: ‘उम्मीद है विरोध करने वालों का हृदय परिवर्तन होगा’, लोकसभा में रिजिजू ने कहा
12:26 PM
वक्फ बिल: ‘पहले किसी ने संशोधन का विरोध नहीं किया’, लोकसभा में किरेन रिजिजू ने कहा
12:25 PM
'जेपीसी में वक्फ संशोधन बिल पर व्यापक चर्चा हुई', लोकसभा में बोले किरेन रिजिजू
12:24 PM
'25 राज्यों के वक्फ बोर्ड ने सुझाव दिए', लोकसभा में किरेन रिजिजू ने कहा
12:23 PM
वक्फ बिल पर 96 लाख से ज्यादा याचिकाएं मिलीं, लोकसभा में बोले किरेन रिजिजू
12:16 PM
लोकसभा में किरेन रिजिजू ने पेश किया वक्फ संशोधन बिल
12:16 PM
वक्फ संशोधन बिल पर कमेटी के सुधार कैबिनेट ने स्वीकार किए: अमित शाह
12:15 PM
‘कैबिनेट ने वक्फ संशोधन बिल को मंजूर किया है’, लोकसभा में बोले अमित शाह
12:13 PM
लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पर विपक्षी सांसदों का जबरदस्त हंगामा
12:12 PM
वक्फ बिल पेश होने पर लोकसभा में कांग्रेस ने जताई आपत्ति
12:02 PM
वक्फ संशोधन बिल पर लोकसभा में नहीं बोलेंगे नेता विपक्ष राहुल गांधी