तीन देशों के दौरे पर रवाना हुए पीएम मोदी: जानिए पूरी यात्रा की रूपरेखा

Authored By: News Corridors Desk | 15 Jun 2025, 11:00 AM
news-banner

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों के महत्वपूर्ण दौरे पर रवाना हो चुके हैं। इस पांच दिवसीय यात्रा में वे साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया का दौरा करेंगे। इस दौरे का उद्देश्य भारत के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना और वैश्विक मंचों पर भारत की भूमिका को और प्रभावी बनाना है। आइए जानते हैं इस यात्रा की पूरी रूपरेखा:

साइप्रस की ऐतिहासिक यात्रा: 15-16 जून

प्रधानमंत्री मोदी 15 और 16 जून को साइप्रस में रहेंगे। यह यात्रा कई मायनों में खास है क्योंकि दो दशकों के बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री साइप्रस की यात्रा पर जा रहा है। यह दौरा साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस के निमंत्रण पर हो रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा के दौरान भारत-साइप्रस संबंधों में मजबूती लाने के लिए कई द्विपक्षीय समझौतों पर बातचीत होने की संभावना है। दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश, डिजिटल साझेदारी और संस्कृति के क्षेत्र में सहयोग को विस्तार देने की चर्चाएं होंगी।

G-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने कनाडा रवाना: 16-17 जून

साइप्रस के बाद पीएम मोदी 16 से 17 जून तक कनाडा में रहेंगे, जहां वह G-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। यह लगातार छठा अवसर है जब प्रधानमंत्री मोदी इस वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के निमंत्रण पर हो रही इस यात्रा में पीएम मोदी अन्य जी-7 देशों के प्रमुख नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। इस दौरान वैश्विक चुनौतियों जैसे जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा सुरक्षा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और भू-राजनीतिक संकटों पर चर्चा की जाएगी।

क्रोएशिया की ऐतिहासिक आधिकारिक यात्रा: 18 जून

पीएम मोदी की यात्रा का अंतिम पड़ाव क्रोएशिया होगा, जहां वे 18 जून को पहुंचेंगे। यह भारत और क्रोएशिया के बीच संबंधों के इतिहास में एक मील का पत्थर है, क्योंकि पीएम मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे जो आधिकारिक यात्रा पर क्रोएशिया जा रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री की मुलाकात क्रोएशिया के प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविच और राष्ट्रपति जोरान मिलनोविच से होगी।
बैठकों में व्यापार, तकनीक, स्वास्थ्य, संस्कृति और रक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने पर जोर रहेगा।

भारत की वैश्विक कूटनीति को नई ऊंचाई

प्रधानमंत्री मोदी की यह तीन देशों की यात्रा भारत की सक्रिय और संतुलित विदेश नीति को दर्शाती है। इस दौरे से भारत की वैश्विक भूमिका को और अधिक मजबूती मिलने की संभावना है, साथ ही यह यात्रा अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की भागीदारी को और अधिक प्रभावशाली बनाएगी। साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया जैसे देशों से संबंधों में नया आयाम जुड़ने की उम्मीद की जा रही है।