महुआ मोइत्रा ने जर्मनी में गुपचुप तरीके से रचाई शादी, जानें कौन हैं उनके पति

Authored By: News Corridors Desk | 05 Jun 2025, 05:07 PM
news-banner

तृणमूल कांग्रेस (TMC) की फायरब्रांड सांसद महुआ मोइत्रा और बीजू जनता दल (BJD) के वरिष्ठ नेता पिनाकी मिश्रा ने निजी समारोह में विवाह कर लिया है। यह शादी जर्मनी में 3 मई को संपन्न हुई, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। दोनों ही अपने राजनीतिक और सार्वजनिक जीवन में प्रभावशाली हस्तियाँ मानी जाती हैं।

जर्मनी में हुआ निजी विवाह समारोह


महुआ मोइत्रा और पिनाकी मिश्रा की शादी बेहद निजी तरीके से जर्मनी में आयोजित की गई। तस्वीरों में महुआ हल्के गुलाबी और सुनहरे रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं, जबकि पिनाकी मिश्रा पारंपरिक पोशाक में दिखाई दे रहे हैं। हालांकि अब तक दोनों में से किसी ने भी इस शादी को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

महुआ मोइत्रा की पहली शादी और निजी जीवन


महुआ मोइत्रा की यह दूसरी शादी है। उनकी पहली शादी डेनमार्क के फाइनेंसर लार्स ब्रोरसन से हुई थी, लेकिन बाद में यह रिश्ता टूट गया। व्यक्तिगत जीवन में भले ही वे निजी रहती हों, लेकिन राजनीतिक मंचों पर उनकी पहचान एक तेज-तर्रार और बेबाक वक्ता के रूप में है।

महुआ मोइत्रा का राजनीतिक सफर

50 वर्षीय सांसद महुआ मोइत्रा कृष्णा नगर से सांसद हैं। महुआ मोइत्रा का जन्म 12 अक्टूबर 1974 को असम में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक इन्वेस्टमेंट बैंकर के तौर पर की थी। वह 2010 में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुईं और 2019 में पहली बार सांसद चुनी गईं। इसके बाद उन्होंने 2024 में भी जीत हासिल की। वह पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर से दो बार की सांसद हैं और अपने जोरदार भाषणों के लिए जानी जाती हैं।

पिनाकी मिश्रा: कानूनी और राजनीतिक क्षेत्र की बड़ी हस्ती

65 वर्षीय पिनाकी मिश्रा का जन्म 1959 में हुआ था, जो बीजेडी के एक वरिष्ठ नेता हैं। वह पहली बार 1996 में सांसद चुने गए थे और फिर 2009 से 2024 तक सांसद रहे। पिनाकी सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता भी हैं और उनका राजनीतिक और कानूनी करियर लगभग तीन दशकों का है। वह कई अहम समितियों के सदस्य भी रह चुके हैं।

महुआ और पिनाकी दोनों ही अपने-अपने क्षेत्रों में एक सशक्त पहचान रखते हैं। यह विवाह सिर्फ व्यक्तिगत स्तर पर नहीं बल्कि राजनीतिक हलकों में भी चर्चाओं का विषय बन गया है। दोनों ही नेताओं का लंबा और समृद्ध अनुभव भारतीय राजनीति को अलग-अलग दृष्टिकोणों से समृद्ध करता रहा है।