भारतीय रेलवे ने लॉन्च किया ‘RailOne’ सुपर ऐप: अब ट्रेन यात्रा और आसान

Authored By: News Corridors Desk | 02 Jul 2025, 04:19 PM
news-banner

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ‘RailOne’ सुपर ऐप लॉन्च किया है। यह नया ऐप एक ही प्लेटफॉर्म पर सभी रेलवे सेवाएं प्रदान करता है, जिससे यात्रियों को अब अलग-अलग ऐप डाउनलोड करने या पासवर्ड याद रखने की झंझट नहीं होगी।

यहां जानिए इस नए RailOne ऐप से जुड़ी सारी जरूरी जानकारी।

 क्या है RailOne सुपर ऐप?

RailOne एक ऑल-इन-वन मोबाइल ऐप है जिसे भारतीय रेलवे ने यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है। इसका उद्देश्य यात्रियों को एक ही ऐप में टिकट बुकिंग, PNR स्टेटस, ट्रेन स्टेटस, कोच पोजिशन, फीडबैक और अन्य सेवाओं की सुविधा देना है।

 RailOne ऐप की मुख्य विशेषताएं

ऑल-इन-वन ऐप: टिकट बुकिंग, प्लेटफॉर्म टिकट, नॉन-रिजर्वेशन टिकट, PNR और लाइव ट्रेन स्टेटस जैसी सभी सुविधाएं अब एक ही ऐप में उपलब्ध हैं।

यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस: आसान और सुव्यवस्थित डिज़ाइन जो यात्रियों को बेहतर अनुभव देगा।

पासवर्ड की जरूरत नहीं: पुराने RailConnect या UTSonMobile लॉगिन क्रेडेंशियल से लॉगिन किया जा सकता है।

बायोमेट्रिक और mPIN लॉगिन: अधिक सुरक्षा और आसान एक्सेस के लिए।

R-वॉलेट की सुविधा: रेलवे ई-वॉलेट से डिजिटल भुगतान की सुविधा।

कम जानकारी में रजिस्ट्रेशन: नए यूजर्स के लिए मोबाइल नंबर और OTP वेरिफिकेशन से त्वरित रजिस्ट्रेशन।

गेस्ट मोड एक्सेस: पूछताछ के लिए बिना रजिस्ट्रेशन के मोबाइल नंबर से अस्थायी लॉगिन।

 किन सेवाओं के लिए अब अलग ऐप की जरूरत नहीं?

RailOne ऐप ने कई मौजूदा ऐप्स को एक साथ जोड़ दिया है। अब इन सेवाओं के लिए अलग-अलग ऐप की जरूरत नहीं होगी:

IRCTC Rail Connect – रिजर्वेशन टिकट बुकिंग

UTSonMobile – अनारक्षित टिकट बुकिंग

NTES – लाइव ट्रेन स्टेटस

Rail Madad – शिकायत निवारण

Rail Saarthi और अन्य – फीडबैक, यात्रा विवरण आदि

 कहां से डाउनलोड करें RailOne ऐप?

RailOne ऐप अब Google Play Store (Android) और Apple App Store (iOS) दोनों प्लेटफॉर्म्स पर मुफ्त में उपलब्ध है। यात्रियों को बस ऐप डाउनलोड करना है और मौजूदा लॉगिन क्रेडेंशियल से रजिस्ट्रेशन करना है। भारतीय रेलवे ने इस सुपर ऐप के जरिए डिजिटल यात्रा अनुभव को पूरी तरह से बदलने की कोशिश की है। यात्रियों को अब एक सरल ऐप के जरिए सभी जानकारी मिल सकेगी, जिससे न केवल समय बचेगा बल्कि टिकट बुकिंग और पूछताछ में आने वाली परेशानियों से भी राहत मिलेगी।