Honey Singh का कमबैक ! म्यूज़िक इंडस्ट्री में फिर से होगा बड़ा धमाका ?

Authored By: News Corridors Desk | 29 Aug 2025, 04:30 PM
news-banner

यो यो हनी सिंह नाम सुनते ही बीट्स अपने आप दिमाग में गूंजने लगते हैं । कभी इंडस्ट्री के चार्टबस्टर किंग कहे जाने वाले हनी सिंह ने पिछले कुछ साल मुश्किलों में बिताए लेकिन अब उनकी वापसी ने फिर से म्यूज़िक गलियारों में हलचल मचा दी है। अब उनका लेटेस्ट कमबैक फिर से म्यूज़िक लवर्स को झूमने पर मजबूर कर रहा है।

हनी सिंह ने अपने नए एल्बम का नाम Glory रखा है । जिनमें देसी बीट्स के साथ इंटरनेशनल आर्टिस्ट्स की झलक भी है। सीधे शब्दों में कहें तो हनी सिंह ने अपने पुराने चार्म को नए तड़के के साथ वापस लाने की कोशिश की है और फैंस कह रहे हैं-‘यो यो इज़ बैक!’”

यो यो हनी सिंह का कमबैक एकदम फिल्मी अंदाज़ में हुआ है उनका नया एल्बम 'Glory' 26 अगस्त 2024 को रिलीज़ हुआ, और ये वही तारीख थी जब उनके सुपरहिट Desi Kalakaar को पूरे हुए थे 10 साल । लेकिन असली धमाका तब हुआ जब हनी सिंह ने अपनी आने वाली एल्बम 51 Glorious Days से पहला टीज़र 'Mafia' रिलीज़ कर दिया ।

हाई-बजट विज़ुअल्स, सिनेमाई अंदाज़ और धमाकेदार बीट्स ने फैंस को इतना एक्साइट कर दिया कि अब सबकी नज़रें टिकी हैं, हनी सिंह के अगले धमाके पर। यानी साफ है कि हनी सिंह अपने फैंस को ये कहना चाहते हैं, कि उनका जलवा…अब फिर से लौट आया है।

नशे की लत और डिप्रेशन-Honey Singh का सबसे अंधेरा दौर ! 

हनी सिंह का करियर 2014 तक अपने पीक पर था, 'देसी कलाकार' जैसी एल्बम और उनके पार्टी एंथम हर जगह धूम मचा रहे थे। लेकिन इसी साल के बाद से उनकी ज़िंदगी ने अचानक करवट ली।  जिस शख्स के गाने हर पार्टी और हर गली में गूंजते थे, वही अचानक  पब्लिक लाइफ से गायब होने लगे और फैंस को समझ ही नहीं आया कि आखिर हुआ क्या ?

बाद में सामने आया कि, असल वजह थी शराब और ड्रग्स की लत, जिसने उन्हें अंदर से खोखला कर दिया। उनकी सेहत बिगड़ती चली गई, डिप्रेशन ने उन्हें तोड़ दिया । लोगों को लगा कि शायद अब हनी सिंह का सफर यहीं खत्म हो जाएगा। लेकिन वक्त पलटा, और अब 'माफिया' के टीज़र में नरगिस फाखरी के साथ उनकी वापसी देखकर लगता है, कि वो अंधेरे से निकलकर फिर से रोशनी की तरफ लौट आए हैं।

जब मोहाली में हनी सिंह के शो में आया ट्विस्ट

 हालिया माफिया का टीज़र रिलीज़ होने से पहले ही  23 अगस्त को हनी सिंह को एक इवेंट मे बुलाया गया था जहाँ उन्हें स्टेज पर परफॉर्म करना था । बड़े-बड़े सितारे जैसे जैकलीन फर्नांडीज़ और नीरू बाजवा भी मौजूद थे । सबको लगा कि अब Yo Yo की एंट्री होगी और धमाका होगा ,लेकिन आखिरी वक्त पर ट्विस्ट आ गया। आयोजकों ने उनकी पर्सनल सिक्योरिटी टीम को अंदर आने की इजाज़त नहीं दी, क्योंकि पुलिस और अपनी सिक्योरिटी पहले से तैनात थी।

अब हनी सिंह अपनी टीम के बिना स्टेज पर जाने को तैयार नहीं हुए, घंटों बातचीत चली लेकिन मामला सुलझा नहीं। आखिरकार उन्होंने शो कैंसिल कर दिया और हज़ारों फैन्स मायूस होकर लौट गए। स्टेज पर बीट्स नहीं बजे, लेकिन बाहर खबरों का हंगामा ज़रूर मच गया।

वैसे कहा जाता है कि जहां स्टारडम होता है वहाँ इस तरह की बातें और विवाद चलते ही रहते हैं । लेकिन विवाद से ज्यादा चर्चा इन दिनों उनके नए गाने Mafia के टीज़र की हो रही है जिसमें वो बेहद स्टाइलिश लुक में नरगिस फाखरी के साथ दिखाई दिए । दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री तहलका मचा रही है। अब सबकी नज़रें इस पर टिकी हैं कि पूरा गाना कब आएगा, क्योंकि माना जा रहा है कि Honey Singh का ये कमबैक म्यूज़िक इंडस्ट्री में फिर से बड़ा धमाका करेगा।