भारतीय रेलवे में तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में ऐतिहासिक बदलाव: जानिए नए नियम

Authored By: News Corridors Desk | 02 Jul 2025, 02:32 PM
news-banner

भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग प्रणाली में बड़ा और ऐतिहासिक बदलाव किया है, जो 1 जुलाई 2025 से लागू हो चुका है। यह बदलाव यात्रियों को अधिक पारदर्शी और निष्पक्ष सेवा देने के उद्देश्य से किया गया है। इसके तहत अब तत्काल टिकट बुकिंग आधार आधारित ओटीपी सत्यापन (OTP Authentication) के माध्यम से ही की जा सकेगी।

क्या बदला है तत्काल टिकट बुकिंग में?

रेल मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नए नियमों के अनुसार:

अब तत्काल टिकट बुकिंग केवल आधार OTP वेरिफिकेशन से ही होगी।

एजेंट्स पर शुरुआती 30 मिनट तक बुकिंग पर रोक रहेगी।

IRCTC वेबसाइट और ऐप दोनों पर यह नियम लागू है।

15 जुलाई से काउंटर और अधिकृत एजेंट के जरिए टिकट बुकिंग पर भी आधार अनिवार्य होगा।

AC टिकट बुकिंग: आम यात्रियों के लिए सुबह 10:00 बजे, एजेंट के लिए 10:30 बजे से।

Non-AC टिकट बुकिंग: आम यात्रियों के लिए सुबह 11:00 बजे, एजेंट के लिए 11:30 बजे से।

इस बदलाव का उद्देश्य क्या है?

रेल मंत्रालय का कहना है कि यह बदलाव इसलिए किया गया है ताकि तत्काल टिकट जरूरतमंद यात्रियों तक पहुंचे। दलालों और बॉट के ज़रिए फर्जी बुकिंग पर रोक लगे। एजेंटों की मोनोपॉली खत्म की जा सके और सिस्टम में पारदर्शिता और न्याय बना रहे।

दिल्ली से वाराणसी, लखनऊ और बिहार जाने वाली ट्रेनों में पहली बार सालों बाद तत्काल कोटे की सीटें खाली दिखाई दीं। पहले जिन रूट्स की टिकटें मिनटों में खत्म हो जाती थीं, अब बुकिंग खुलने के काफी बाद तक सीटें उपलब्ध रहीं। IRCTC वेबसाइट पर बुकिंग में थोड़ी गिरावट, लेकिन काउंटर पर यात्रियों की संख्या बढ़ी। सोशल मीडिया पर कई यात्रियों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी।

वहीं नए नियमों के तहत एजेंट तत्काल टिकट बुकिंग की शुरुआत के 30 मिनट बाद ही टिकट बुक कर सकते हैं। उस समय तक अधिकांश सीटें बुक हो जाती हैं, जिससे एजेंटों का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। साथ ही, रेलवे ने कई सीटें प्रीमियम तत्काल कोटे में ट्रांसफर कर दी हैं, जिससे टिकटों की कीमत 2 से 3 गुना तक बढ़ गई है।

 कैसे करें IRCTC पर आधार सत्यापन?

IRCTC वेबसाइट या ऐप खोलें।

लॉग इन करें और 'प्रोफाइल' टैब में जाएं।

'Link Aadhaar' ऑप्शन चुनें।

आधार नंबर और नाम दर्ज करें (जैसा आधार कार्ड पर है)।

सहमति चेकबॉक्स पर टिक करें और Send OTP पर क्लिक करें।

आपके आधार लिंक मोबाइल पर OTP आएगा।

OTP दर्ज कर Verify OTP पर क्लिक करें।

सत्यापन पूरा होते ही आप तत्काल टिकट बुक कर पाएंगे।

तत्काल टिकट क्या होता है?

तत्काल टिकट उन यात्रियों के लिए होता है जिन्हें इमरजेंसी में यात्रा करनी होती है। AC टिकट बुकिंग: यात्रा के एक दिन पहले सुबह 10 बजे शुरू। Non-AC टिकट बुकिंग: एक दिन पहले सुबह 11 बजे शुरू। शुल्क: बेस किराया + ₹100 से ₹500 तक तत्काल चार्ज। कन्फर्म तत्काल टिकट का रिफंड नहीं मिलता।

प्रीमियम तत्काल टिकट क्या होता है?

यह एक एडवांस वर्जन है तत्काल टिकट का, जिसमें डायनामिक प्राइसिंग लागू होती है। जैसे-जैसे सीटें कम होती हैं, टिकट की कीमत बढ़ती जाती है। सिर्फ चुनिंदा ट्रेनों में उपलब्ध होता है। केवल ऑनलाइन बुकिंग (IRCTC), एजेंट या काउंटर से बुकिंग संभव नहीं।