IPL में धमाका! पहली बार एक पारी में 300 रन बनने की भविष्यवाणी

Authored By: News Corridors Desk | 24 Mar 2025, 07:05 PM
news-banner
आईपीएल 2025 सीजन शुरू होने से पहले ही क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट्स के बीच एक बड़ा सवाल चर्चा में था – क्या इस बार आईपीएल में पहली बार 300 रन का स्कोर खड़ा हो पाएगा? पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) इस उपलब्धि के बेहद करीब आई थी, और अब नए सीजन में भी उनसे इस रिकॉर्ड को तोड़ने की उम्मीद की जा रही है।

SRH ने किए इरादे जाहिर


पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 में विस्फोटक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। इस टीम ने पहले 277 रन बनाकर रिकॉर्ड कायम किया और जल्द ही 287 रन बनाकर अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया। यही वजह है कि नए सीजन में भी फैंस को SRH से ऐसी ही तूफानी बल्लेबाजी की उम्मीद है।

आईपीएल 2025 के अपने पहले ही मैच में SRH ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 286 रन बनाकर अपनी ताकत का अहसास करा दिया। टीम के धुआंधार बल्लेबाजों – ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन और नए सदस्य ईशान किशन – ने मिलकर गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। ईशान किशन ने इस मैच में 106 रन की नाबाद पारी खेलकर सभी टीमों के लिए चेतावनी जारी कर दी।

डेल स्टेन ने की 300 रन की भविष्यवाणी


दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज और सनराइजर्स के पूर्व बॉलिंग कोच डेल स्टेन ने SRH के पहले मैच में धमाकेदार प्रदर्शन को देखने के बाद एक बड़ी भविष्यवाणी की। स्टेन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा,

"छोटी सी भविष्यवाणी – 17 अप्रैल को हम IPL में पहली बार 300 रन बनते देखेंगे। क्या पता, ये देखने के लिए मैं भी वहां मौजूद रहूं।"

17 अप्रैल को टूट सकता है बड़ा रिकॉर्ड!


डेल स्टेन की भविष्यवाणी इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि 17 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। यह वही मैदान है जहां पिछले सीजन में SRH ने 277 रन बनाए थे और मुंबई इंडियंस ने भी लगभग ढाई सौ रन बना डाले थे।

वानखेड़े की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है, और दोनों टीमों में इस बार भी कई धुआंधार बल्लेबाज मौजूद हैं। अगर SRH और MI के बीच इस हाई-स्कोरिंग मुकाबले में पहली बार 300 रन का आंकड़ा पार होता है, तो यह कोई हैरानी की बात नहीं होगी।

आईपीएल 2025 में 300 रन का जादुई आंकड़ा छूने की उम्मीदें अब पहले से ज्यादा बढ़ गई हैं। सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस जैसी आक्रामक बल्लेबाजी वाली टीमों के बीच यह मुकाबला दर्शकों के लिए रोमांच से भरपूर होने वाला है। क्या 17 अप्रैल को इतिहास रच जाएगा? फैंस को इस बड़े दिन का बेसब्री से इंतजार रहेगा!