दुनिया के सबसे अमीर अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक के जल्द ही भारत में सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस शुरू करने की उम्मीद है । मीडिया रिपोर्ट्स में न्यूज एजेंसी रॉयटर के हवाले से कहा गया है कि स्टारलिंक को इसके लिए सरकार से एक जरूरी लाइसेंस मिल गया है ।
दूरसंचार विभाग ने स्टारलिंक को ग्लोबल मोबाइल पर्सनल कम्युनिकेशन बाय सैटेलाइट (GMPCS) लाइसेंस दिया है । इसके बाद भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू करने का स्टारलिंक का रास्ता साफ होता दिख रहा है । इससे पहले रिलायंस जियो और भारती एयरटेल-यूटेलसैट की वन वेब को यह लाइसेंस मिला है ।
एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक काफी समय से भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू करने की कोशिश कर रही है । 2021 में तो कंपनी ने प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी थी , परन्तु तब कुछ नियमों के कारण आई अड़चन की वजह से योजना सफल नहीं हो सकी थी ।
दूर-दराज के इलाकों में रहने वालों को भी मिलेगी इंटरनेट की सुविधा
सैटेलाइट के जरिए इंटरनेट सेवा की शुरुआत से जहां आम लोगों को हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिलेगी , वहीं दूर-दराज के उन इलाकों में रहने वाले लोगों को भी इसका सीधा लाभ मिलेगा जहां वायर को ले जाना काफी मुश्किल होता है । लो-अर्थ ऑर्बिट सैटेलाइट के जरिए पूरे देश में इंटरनेट पहुंचाया जा सकेगा।
सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस में लोगों को आमतौर पर 100 Mbps से ज्यादा स्पीड मिलती है। स्टारलिंक के बाजार में आने के बाद उम्मीद की जा रही है कि शुरुआती दिनों में लोगों को सस्ते प्लान का लाभ भी मिलेगा । माना जा रहा है कि बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए स्टारलिंक आकर्षक पैकेज ऑफर कर सकती है । अमेरिका की एक और बड़ी कंपनी अमेजन भी भारत में सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस शुरू करना चाहती है और उसका प्रोजेक्ट कुइपर भी लाइसेंस का इंतजार कर रहा है ।