डोनाल्ड ट्रंप का नया ऑफर : 44 करोड़ रुपये लाओ और अमेरिकी नागरिकता पाओ

Authored By: News Corridors Desk | 26 Feb 2025, 05:19 PM
news-banner
डोनाल्ड ट्रंप जब से अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं, अपने बेबाक बयानों और कड़े फैसलों के लिए दुनिया भर में सुर्खियां बटोर रहे हैं । अब उन्होने दुनिया भर के उन अमीर लोगों  के लिए एक नई योजना का ऐलान किया है, जो अमेरिका की नागरिकता हासिल करना चाहते हैं । 

इस योजना के तहत 'गोल्ड कार्ड' खरीद कर लोग अमेरिका का नागरिक बन सकते हैं । डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यह कार्ड खासकर उन अमीर विदेशी नागरिकों के लिए है, जो अमेरिका में आकर वहां के नागरिक बनना चाहते हैं । इस कार्ड के माध्यम से, उन्हें ग्रीन कार्ड प्राप्त करने का अवसर मिलेगा ।

नागरिकता के लिए चुकाने होंगे 50 लाख अमेरिकी डॉलर

दुनिया में ऐसे लोगों की कमी नहीं है जो अमेरिका की नागरिकता हासिल करना चाहते हैं । अमेरिका की नागरिकता प्राप्त करना एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है । इसके लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है और इसमें वर्षों लग जाते हैं । इसके बावजूद बहुत कम लोगों को ही नागरिकता मिल पाती है ।

परन्तु यदि आपके पास पर्याप्त पैसा है, तो यह सपना अब आसानी से पूरा हो सकता है ।  शर्त ये है कि इसके लिए आपको भारी रकम चुकानी होगी । अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक वीजा प्रोग्राम पेश करने की घोषणा की है । इसके तहत 'गोल्ड कार्ड' खरीदना होगा जिसकी कीमत 5 मिलियन डॉलर यानी करीब 44 करोड़ रुपये होगी ।
 
ट्रंप के मुताबिक, इस 'गोल्ड कार्ड' प्रोग्राम के तहत एक मिलियन कार्ड बेचे जाने का लक्ष्य है । यह 'गोल्ड कार्ड' EB-5 वीजा का स्थान लेगा । गोल्ड कार्ड खरीदने के बाद अमीर लोग अमेरिका में आकर निवेश करेंगे, जिससे वहां के बिजनेस और रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी । डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि गोल्ड कार्ड के जरिए अमेरिका का राष्ट्रीय कर्ज जल्दी चुकता किया जा सकेगा।


EB-5 वीजा और गोल्ड कार्ड में अंतर

वर्तमान में, अमेरिकी नागरिकता प्राप्त करने के लिए EB-5 वीजा सबसे सामान्य तरीका माना जाता है । इसके तहत 1 मिलियन डॉलर यानी लगभग 8.75 करोड़ रुपये का निवेश करना होता है और बदले में वे अमेरिकी ग्रीन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।  यह वीजा प्रोग्राम 1990 में शुरू हुआ था, और इसका उद्देश्य विदेशी निवेशकों को अमेरिका में निवेश करने के लिए प्रेरित करना था । 

EB-5 वीजा और गोल्ड कार्ड के बीच एक प्रमुख अंतर यह है कि EB-5 वीजा के तहत 1 मिलियन डॉलर का निवेश करना होता है, जिससे 10 नौकरियां उत्पन्न होनी चाहिए । जबकि गोल्ड कार्ड के लिए 5 मिलियन डॉलर का निवेश करना होगा, जो कि सिर्फ बड़े निवेशक ही कर पाएंगे ।