New Initiative: सभी स्कूलों में तीसरी कक्षा से AI की होगी पढ़ाई

Authored By: News Corridors Desk | 30 Oct 2025, 07:52 PM
news-banner

दिल्ली। देश के सभी स्कूलों में तीसरी कक्षा से कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) पर पाठ्यक्रम शुरू होगा।
शिक्षा मंत्रालय की यहां हुई एक बैठक से इस आशय की जानकारी निकलकर सामने आई। 
जानकारी के मुताबिक शैक्षणिक सत्र 2026-27 से तीसरी कक्षा से आगे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और कम्प्यूटेशनल थिंकिंग की शुरुआत की जाएगी। एनईपी 2020 और एनसीएफ एसई 2023 के अनुरूप
एनसीएफ एसई के अंतर्गत एआई और सीटी पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा और इसके लिए समय आवंटन और संसाधनों का एकीकरण भी होगा। पाठ्यक्रम को धरातल पर अमलीजामा पहनाने के लिए दिसम्‍बर 2025 तक संसाधन सामग्री, हैंडबुक और डिजिटल संसाधनों के विकास का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।


साथ ही निष्ठा और अन्य संस्थानों के माध्यम से शिक्षक प्रशिक्षण, जो ग्रेड-विशिष्ट और समयबद्ध हो, को भी पूरा कर लेने का टार्गेट है।
ये सभी बातें गुरुवार को एक हितधारक परामर्श में सामने आईं जिसमें CBSE, NCERT, KVS , NVS और बाहरी विशेषज्ञों सहित विशेषज्ञ निकाय एक साथ  बैठे। 
केन्‍द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने AI और CT पाठ्यक्रम विकसित करने के लिए  IIT मद्रास के प्रोफेसर कार्तिक रमन की अध्यक्षता में एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया है।
परामर्श में, DOSEL के सचिव, संजय कुमार ने इस बात पर ज़ोर दिया कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता AI की शिक्षा को हमारे आसपास की दुनिया से जुड़े एक बुनियादी सार्वभौमिक कौशल के रूप में माना जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाठ्यक्रम व्यापक, समावेशी और एनसीएफ एसई 2023 के अनुरूप होना चाहिए।