महोबा जिले में एक चिटफंड कंपनी द्वारा करोड़ों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इस कंपनी का नाम द लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कॉपरेटिव सोसाइटी (LUCC) था, जिसमें निवेशकों को पैसे दोगुने करने का लालच देकर ठगी की गई। इस घोटाले में बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े सहित 15 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
LUCC कंपनी में श्रेयस तलपड़े का प्रमोटर के रूप में जुड़ाव
बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े इस चिटफंड कंपनी में प्रमोटर के रूप में काम कर रहे थे। उनके अलावा इस मामले में समीर अग्रवाल, सानिया अग्रवाल, आर के शेट्टी, संजय मुदगिल, ललित विश्वकर्मा, डालचंद्र कुशवाहा, सुनील विश्वकर्मा, सचिन रैकवार, कमल रैकवार, सुनील रैकवार, महेश रैकवार, मोहन कुशवाहा, जितेंद्र नामदेव, और नारायण सिंह राजपूत के नाम भी शामिल हैं।
धोखाधड़ी की साजिश और निवेशकों से ठगी
इस चिटफंड कंपनी ने लोगों को झूठे सपने दिखाए और रकम दोगुनी करने का वादा करके करोड़ों रुपये वसूले। पीड़ितों का आरोप है कि इस कंपनी ने पिछले 10 वर्षों से महोबा में अपना नेटवर्क फैला रखा था और आम जनता को लुभावने ऑफर देकर ठगी की।
FIR दर्ज, कानूनी कार्रवाई शुरू
इस मामले में महोबा जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र में धारा 419 और 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मुकदमा दर्ज होते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए निवेशकों को हमेशा सतर्क रहने की आवश्यकता है। चिटफंड कंपनियों के लुभावने वादों के झांसे में आने से पहले उनकी वैधता की जांच करना जरूरी है।