भारतीय रेलवे यात्रियों के सफर को सुगम और आरामदायक बनाने के लिए लगातार काम कर रहा है। इस दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए जल्द ही वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाएगा । सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को देश भर में लोग काफी पसंद कर रहे हैं और वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों को चलाने की लगातार मांग की जा रही है । इसे देखते हुए रेलवे वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों को लेकर आ रहा है जो लंबी और मध्यम दूरी की यात्राओं के लिए तैयार की गई हैं ।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में जानकारी देते हुए कहा कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों का डिज़ाइन तैयार हो चुका है और फिलहाल 10 ऐसी ट्रेनों का निर्माण जारी है । चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में 50 स्लीपर रेक तैयार किया जा रहा है । इसके अलावा 200 और स्लीपर रेक के निर्माण का ठेका निजी कंपनियों को दिया गया है । इनमें से KINET रेलवे सॉल्यूशंस लिमिटेड 120 ट्रेनें बनाएगी।
बिहार में परियोजनाओं पर तेजी से काम
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में बताया कि बिहार में 98 रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाया जा रहा है। इसके अलावा आठ नई आधुनिक ट्रेनें जिनमें वंदे भारत, अमृत भारत और नमो भारत शामिल हैं, बिहार में चल रही हैं । यह राज्य के यात्रियों को विश्वस्तरीय रेल सुविधाएं देने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
मुंगेर और पटना में नए पुलों के निर्माण के साथ ही पूरे राज्य में 218 फ्लाईओवर और अंडरपास बनाए जा चुके हैं, जिससे यात्रा और आसान हो गई है। मोदी सरकार के प्रयासों से वर्षों से रुकी पड़ी परियोजनाएं अब तेज़ी से पूरी हो रही हैं। पटना और दरभंगा से दिल्ली और बेंगलुरु के लिए नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू की गई हैं, जो गरीब और मध्यम वर्ग के यात्रियों को शानदार सुविधाएं दे रही हैं।
सेमी-हाई-स्पीड ट्रेनों का नेटवर्क बढ़ाने पर जोर
रेल मंत्री ने यह भी बताया कि पिछले तीन वर्षों में भारतीय रेलवे ने 892 नए रेल सर्वेक्षणों को मंज़ूरी दी है, जिनमें 267 नई लाइनें, 11 गेज परिवर्तन और 614 दोहरीकरण परियोजनाएं शामिल हैं । कुल मिलाकर 61,462 किलोमीटर का नेटवर्क विस्तार किया गया है।
बता दें कि 2019 में पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई थी और अब देशभर में कुल 144 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं। चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) द्वारा निर्मित ये ट्रेनें आधुनिक कोच, उन्नत सुरक्षा सुविधाओं और यात्री सुविधाओं से लैस हैं । वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में चेयर कार और एग्जीक्यूटिव चेयर कार हैं ।
वित्त वर्ष 2024-25 में वंदे भारत ट्रेनों की कुल सीटिंग क्षमता 102.01% दर्ज की गई है, यानी ये ट्रेनें अपनी पूरी क्षमता से ज्यादा यात्रियों को सेवा दे रही हैं। वित्त वर्ष 2025-26 में आंकड़ा 105.03% तक पहुंचने की संभावना है ।
हर राज्य को जोड़ रही वंदे भारत ट्रेन
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि तीन साल के भीतर सभी राज्यों को वंदे भारत नेटवर्क से जोड़ दिया गया है। यात्रियों से मिल रहे उत्साहजनक फीडबैक की वजह से राज्यों से इन ट्रेनों की मांग लगातार बढ़ रही है। गौरतलब है कि मोदी सरकार देश के मध्यम और निम्न आय वर्ग के यात्रियों के हित में लगातार काम कर रही है। इसके लिए जनरल श्रेणी के डिब्बों की संख्या भी बढ़ाई गई है और अमृत भारत एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस किया गया है, जिससे हर वर्ग को बेहतर रेल यात्रा अनुभव मिल सके।