पूरा महाराष्ट्र मंगलमूर्ति भगवान गणेश की भक्ति में डूबा हुआ है । भक्ति का यह रंग आम लोगों ही नहीं बल्कि सेलीब्रिटिज पर भी ऐसे ही चढ़ा दिख रहा है । बॉलीवुड के सितारे भी इससे अलग नहीं हैं । हर साल की तरह इस बार भी कई फिल्म स्टार्स अपनी पुरानी परंपरा को निभाते हुए धूमधाम से गणेश उत्सव मनाते दिखे । तो आइए जानते हैं सलमान से लेकर शाहरूख और हेमामालिनी से लेकर श्रद्धा कपूर और सोनाली बेंद्रे तक ने कैसे किया गणपति का स्वागत ।
सलमान खान का पूरा परिवार भक्ति में लीन दिखा
बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान के परिवार में हर साल की तरह इस साल भी धूमधाम से गणेश चतुर्थी का त्यौहार मनाया गया । सलमान की बहन अर्पिता हर साल अपने घर में धूधाम से गणपति बप्पा की मूर्ति को ले आती है और उन्हे स्थापित करती है । पूजा में घर के सभी सदस्य शामिल होते हैं । इस बार सलमान ने भी ढोल-नगाड़ों के साथ बप्पा का स्वागत किया । अर्पिता का घर ऐसे लग रहा था मानो मिनी पंडाल हो ।
सलमान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस आयोजन का एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें वे पारंपरिक पूजा में भाग लेते हुए दिखाई दे रहे हैं । वीडियो में बप्पा की सुंदर मूर्ति और परिवार के सभी सदस्य एकजुट होकर पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान सलमान खान के माता-पिता सलीम खान और सलमा भी आरती करते हुए नजर आ रहे हैं ।
बप्पा के स्वागत में फूलों की सजावट और जगमग रोशनी में नहाया 'मन्नत'

बात किंग खान यानि शाहरूख खान और उनके घर 'मन्नत' की करते है । बप्पा के आगमन के साथ ही ‘मन्नत’ इस बार भी फूलों की सजावट और जगमग रोशनी से चमक उठा । शाहरुख खान और उनके परिवार ने भक्ति भाव से आराधना की और फैन्स दूर से ही ‘मन्नत’ के बाहर बप्पा की झलक पाने को एक्साइटेड नजर आए ।
हेमामालिनी-सोनाली ने भी शेयर की पूजा की तस्वीर
मशहूर अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने अपनी बड़ी बेटी ईशा देओल संग धूमधाम से गणपति उत्सव मनाया । उन्होने अपने घर पर गणपतिजी की मूर्ति को स्थापित किया और पूजा-अर्चना की । उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की जिसमें मां-बेटी बप्पा की मूर्ति के सामने हाथ जोड़ कर पोज देती नजर आ रही हैं।
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे भी हर वर्ष गणेश चतुर्थी बहुत ही धूमधाम से मनाती हैं । इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया । सोनाली ने इस अवसर पर अपने घर में बप्पा की पूजा की और सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ इस खुशी को साझा किया। उनकी पोस्ट में बप्पा के प्रति उनकी श्रद्धा और इस पर्व के प्रति उनका प्यार साफ झलक रहा था ।
शिल्पा ने इस बार नहीं मनाया त्यौहार
वैसे तो अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी भी हर साल काफी उत्साह और धूमधाम से गणेशोत्सव मनाती हैं । इसमें उनका पूरा परिवार भी शामिल होता है । परन्तु इस साल उन्होंने ऐसा नहीं किया । एक्ट्रेस ने बताया, कि वो परिवार में किसी के निधन के कारण यह पर्व नहीं मना पायी। शिल्पा ने सोशल मीडिया पर एक भावुक संदेश साझा किया जिसमें लिखा,“घर इस साल अधूरा लगता है, लेकिन दिल बप्पा के आशीर्वाद से भरा है।”