अहमदाबाद विमान हादसे को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से कई अहम जानकारियां साझा की गई है । शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने पूरे घटनाक्रम को विस्तार से बताते हुए कहा कि सरकार को दोपहर दो बजे हादसे की जानकारी मिली जिसके बाद पूरा तंत्र सक्रिय हो गया । उन्होंने कहा कि इस हादसे की जांच के लिए हाईलेवल कमेटी का गठन किया गया है । विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) को जांच का जिम्मा सौंपा गया है।
असली वजह सामने आने में अभी थोड़ा समय लगेगा
नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने बताया कि दुर्घटनास्थल से शुक्रवार शाम 5 बजे ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है । ब्लैक बॉक्स की जांच से यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि विमान में किसी तरह की तकनीकी समस्या आई थी या किसी अन्य कारण से हादसा हुआ । उन्होंने कहा कि हादसे की असली वजह सामने आने में अभी थोड़ा समय लग सकता है क्योंकि ब्लैक बॉक्स की डिकोडिंग और पूरे तकनीकी विश्लेषण में कुछ सप्ताह लग सकते हैं ।
सरकार की ओर से यह भी बताया गया कि हादसे की पूरी जांच रिपोर्ट तीन महीने के भीतर पेश की जाएगी । इस रिपोर्ट में हादसे के कारणों के साथ-साथ ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए आवश्यक सिफारिशें भी की जाएंगी।
शुक्रवार को क्या रहा घटनाक्रम ?

नागरिक उड्डयन मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुक्रवार (12 जून) को हुए हादसे को लेकर विस्तार घटनाक्रम की जानकारी दी गई । बताया गया कि, 12 जून को हुआ था, जब एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई थी। इस विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री, दो पायलट और 10 क्रू मेंबर शामिल थे। दुर्भाग्यवश इस हादसे में 241 लोगों की मौत हो गई । सिर्फ एक व्यक्ति ही जीवित बच पाया है, जिसका इलाज जारी है।
विमान टेक ऑफ करने के एक मिनट बाद ही अहमदाबाद एयरपोर्ट से लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर क्रैश हो गया। एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए दोपहर 1 बजकर 39 मिनट पर उड़ान भरी थी । टेक ऑफ के कुछ ही सेकंड बाद 650 फीट की ऊंचाई पर पहुंचकर अचानक ऊंचाई खोने लगा। उसी समय पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को “मेडे” कॉल यानी आपातकाल की सूचना दी।
इसके बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने विमान से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला और 1 बजकर 40 मिनट पर विमान मेघानी नगर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान के गिरते ही उसमें आग लग गई और पूरा विमान आग के गोले में तब्दील हो गया। हादसे के बाद दोपहर 2:30 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट को एहतियातन बंद कर दिया गया था।
शाम 6 बजे तक आग पर काबू पाया जा सका
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव समीर कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हादसे के बाद तुरंत बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिए गए थे। एयरपोर्ट और स्थानीय प्रशासन की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई थीं। दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया और शाम 6 बजे तक आग पर काबू पाया जा सका और शवों को मलबे से निकालकर अस्पतालों में भेजा गया ।
उन्होंने यह भी बताया कि इस दुर्घटना से पहले यही विमान पेरिस से दिल्ली और फिर दिल्ली से अहमदाबाद की उड़ानें पूरी कर चुका था, और उन यात्राओं के दौरान कोई तकनीकी गड़बड़ी सामने नहीं आई थी।