राहुल गांधी के कार्यक्रम के दौरान पटना के सदाकत आश्रम में मारपीट, कांग्रेस के एक नेता को दूसरे गुट ने कूटा

Authored By: News Corridors Desk | 07 Apr 2025, 07:46 PM
news-banner

सोमवार को पटना के सदाकत आश्रम में राहुल गांधी के पहुंचने के बाद अजीब दृश्य उपस्थित हो गया । कांग्रेस के दो गुटों के बीच मारपीट शुरू हो गई । इस दौरान जमकर लात-घूंसे चले । बताया जाता है कि इस दौरान कुछ नेताओं के कपड़े भी फट गए । चर्यचा तो यहां तक है कि इस घटना से नाराज राहुल गांधी बैठक अधूरा छोड़कर ही निकल गए । 

पूर्व विधायक के समर्थकों ने पंचायत समिति सदस्य को धूना

suF5jff.jpeg

कार्यक्रम में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब पूर्व विधायक औऱ कांग्रेस नेता टून्ना सिंह और उनके समर्थकों ने पकड़ी दयाल के पंचायत समिति सदस्य रविरंजन की जमकर धुनाई कर दी । बाद में उन्होने बताया कि वो बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के पीछे-पीछे चल रहे थे । इसी दौरान टुन्ना और उसके समर्थकों ने मारना शुरू कर दिया । कारण पूछने पर रविरंजन ने कहा कि जातिगत खुन्नस की वजह से उन्हे पीटा गया है । रविरंजन वे टून्ना पर भाजपा के लिए काम करने का भी आरोप लगाया । 

इस कांड के साथ-साथ कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में एक और घटना घटी । भोजपुर जिले के रहने वाले रामबाबू यादव ने कहा कि उसके साथ भी बदसलूकी की गई है । रामबाबू यादव के मुताबिक वो राहुल गांधी से वक्फ बिल का समर्थन देने की मांग करने आए थे । लेकिन हाथ में पोस्टर लेकर वह जैसे ही राहुल के सामने आए कांग्रेस के कुछ नेताओं ने उनके पोस्टर फाड़ दिए और बदसलूकी की । 

NvQGOfJ.jpeg

राहुल गांधी सोमवार को बिहार दौरे पर थे जहां पहले उन्होने बेगूसराय में कन्हैया कुमार के साथ 'नौकरी दो, पलायन रोको' यात्रा में शामिल हुए । इसके बाद पहुंचे जहां पहले श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित 'संविधान सम्मान सम्मेलन' में शामिल हुए और उसके बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए सदाकत आश्रम पहुंचे थे ।