गुस्सैल, बिगड़ैल, दबंग, गुंडा, और अब कट्टर मुसलमान बॉलीवुड में सलमान खान की तूती बोलती है लेकिन अब उसको चुनौती देने वाले भी सामने आने लगे हैं, पहले कोई सलमान के बारे में बोल देता था तो उसे इंडस्ट्री में काम मिलना मुश्किल हो जाता था ऐसा लोग मानते थे लेकिन अब तो एक नहीं दो दो लोग एक साथ सलमान खान को आइना दिखा रहे हैं। सलमान खान पर गुंडा होने के अगले ही दिन एक और आरोप लग गया. दबंग के डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने अब उन्हें रूढ़िवादी मुसलामन तक कह दिया है।
दबंग खान को थी, मलाइका अरोड़ा के पहनावे से दिक्कत!
सलमान खान को थी पहनावे से दिक्कत ऐसा कहना है, बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर और लेखक अभिनव कश्यप का जो इन दिनों अपने एक इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उन्होंने सलमान खान को लेकर कई खुलासे किए हैं। वो दबंग खान को बॉलीवुड का गुंडा तो बोला ही था अब उन्होंने एक और तमगा सलमान को दे दिया है..अभिनव ने कहा कि सलमान खान बाहरी तौर पर जितने कूल दिखते हैं, वो असल में उतने हैं नहीं, वो एक रूढ़िवादी मुस्लिम परिवार से आते हैं। आखिर अभिनव ने ऐसा क्यों कहा आखिर कौन सा ऐसा सबूत है उनके पास तो सुनिए और समझिए।
अभिनव ने कहा सलमान चाहे कुछ भी कहें, असल में वो बहुत रूढ़िवादी मुस्लिम हैं। मलाइका के कपड़ों को लेकर उन्होंने एक किस्सा सुनाया। उनका कहना है, कि सलमान खान को फिल्म ‘दबंग’ के गाने ‘मुन्नी बदनाम हुई’ में मलाइका अरोड़ा के कपड़े पसंद नहीं आए। खासकर सलमान को लगा कि गाने में मलाइका के कुछ कपड़े उनके हिसाब से ठीक नहीं हैं। इसके बाद टीम ने आउटफिट में थोड़े बदलाव किए, ताकि शूट बिना किसी दिक्कत के पूरा हो सके।
अभिनव कश्यप ने किए और कई खुलासे!
इसी के साथ अभिनव कश्यप ने किए और कई खुलासे! मुन्नी बदनाम गाना हर किसी की ज़ुबान पर चढ़ा, इस गाने ने उस समय खूब वाहवाही बटोरी थीं। लेकिन सिर्फ सलमान को ही नहीं बल्कि मलाइका के X हस्बैंड अरबाज़ खान को उस समय, इस गाने पर आपत्ति थी। सलमान और अरबाज दोनों नहीं चाहते थे, कि मलाइका इस तरह का आइटम गाना करें।
डायरेक्टर ने बताया कि अरबाज खान अपनी पत्नी को आइटम गर्ल नहीं कहलवाना चाहते थे। उन्हें यह अच्छा नहीं लगा कि कोई उनकी पत्नी को ऐसे कहे। कई बार सलमान भी मलाइका के कपड़े देखकर असहज हो जाते थे। उन्हें लगता था कि घर की महिलाओं को ढके-छिपे कपड़े पहनने चाहिए, इसलिए वे गाने के कुछ हिस्सों के लिए तैयार नहीं थे। शुरू में सलमान इस गाने में नहीं थे, लेकिन बाद में उन्होंने खुद शामिल होना तय किया। इस गाने में सलमान, सोनू सूद और मलाइका अरोड़ा के साथ डांस करते दिखाई दिए। गाना तो सुपर डुपर हिट रहा लेकिन सलमान की पोल अभिनव ने खोल ही दी।
खैर ये तो घर का मामला था अब सड़क पर आ गया वैसे सलमान के साथ सड़क वाले भी काफी किस्से हैं जिनकी चर्चा पूरे बॉलीवुड में होती है..काले हिरण के शिकार, फुटपाथ वाला कांड, विवेक ओबेरॉय और ऐश्वर्या राय विवाद, अर्जुन कपूर केस, ड्रग्स और अफेयर गिनाना मुश्किल है।