जैसे ही केंद्रीय मंत्रिमंडल की आपात बैठक खत्म हुई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को तुरंत भारत-पाकिस्तान सीमा का दौरा करने का निर्देश दिया। राजनाथ सिंह कुछ ही देर में बॉर्डर पहुंचेंगे और वहाँ जमीनी हालात का जायजा लेंगे।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीमा पर तनाव चरम पर
भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और POK में आतंकी ठिकानों पर बड़ी सैन्य कार्रवाई के बाद से सीमा पर दोनों ओर से गोलाबारी और शेलिंग की खबरें आ रही हैं। सेना की कार्रवाई के बाद LOC पर हालात बेहद संवेदनशील हो चुके हैं।
मसूद अजहर के परिवार को बड़ा नुकसान
भारत की इस जवाबी कार्रवाई में आतंकी मसूद अजहर के परिवार को बड़ा झटका लगा है।
मसूद अजहर ने खुद एक बयान जारी कर कहा है कि इस हमले में उसके 10 पारिवारिक सदस्य मारे गए हैं।
मृतकों में 5 मासूम बच्चे, बड़ी बहन, कई भतीजे और भतीजियां शामिल हैं।
उसने बयान में कहा, “वे अब जन्नत के फूल हैं और अल्लाह के प्यारे मेहमान हैं।”
मारे गए लोगों में उसके 4 करीबी आतंकी साथी भी शामिल हैं।
पीएम मोदी ने तीन देशों की विदेश यात्रा रद्द की
सीमा पर बढ़ते तनाव और राष्ट्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी तीन देशों की प्रस्तावित यात्रा रद्द कर दी है। पीएम की नॉर्वे, क्रोएशिया और नीदरलैंड यात्रा रद्द कर दी गई है। इन देशों में मोदी की महत्वपूर्ण द्विपक्षीय वार्ताएं और रणनीतिक बैठकें होनी थीं। हालांकि सरकार ने अभी तक औपचारिक कारण नहीं बताया है, लेकिन माना जा रहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े हालात को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।