अक्षरा आजतक रोती हैं , पत्नी हर रोज़ कोसती हैं , साथी कलाकार बचते हैं। लेकिन ये देखिए पवन सिंह की जिंदगी में एक नई लड़की दस्तक दे रही है कौन है ये आप जानते ही हैं। क्रिक्रेट यजुवेंद्र चहल की एक्स वाइफ़ धनश्री…कोरियाग्राफर हैं और आजकल एक रियैलिटी शो में पवन सिंह के साथ खूब मस्ती करती नज़र आ रही हैं।
पवन सिंह भी उनको साड़ी और बिंदी में देखने के लिए बेताब हुए जा रहे हैं, आख़िर चल क्या रहा है धनश्री और पवन सिंह के बीच! चलिए पहले दोनों की बातें सुनिए और समझिए, फिर समझेंगे कि ये केवल गेम है या धनश्री युजवेंद्र के बाद पवन सिंह के लिए रोने वाली हैं और उनका हाल भी अक्षरा और पत्नी की तरह होगा।
धनश्री बिंदी लगाती तो कितनी प्यारी लगती! पवन सिंह ने मस्ती भरे अंदाज़ में कहा, “साड़ी मंगवा लो, और अगर पैसे का कोई दिक्कत हो तो हमारी टीम से बात करवा लो।” इस बार तो आप समझ ही गए होंगे कि हम पावर स्टार पवन सिंह की कैमिस्ट्री और यशुर्वेद की एक्स धनश्री की बात कर रहे हैं। हंसी, मज़ा और थोड़ी झिझक—सब कुछ इस शो में देखने को मिला।
भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, बल्कि अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी हमेशा चर्चा में रहते हैं। लेकिन इस बार कहानी कुछ हटकर है, क्योंकि अब वे अशनीर ग्रोवर के शो राइज एंड फॉल में धमाल मचा रहे हैं। फैन्स को शो में उनका मस्तमौला और रोमांचक अंदाज देखने को मिल रहा है। ये पहला मौका है जब भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार किसी रियलिटी शो में इस तरह से नजर आए हैं और अपने देसी ठाठ से दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहे हैं।
नीचे देखोगी तो लगेगा शरमा गई हो, पवन सिंह का फ्लर्टिंग अंदाज।
राइज एंड फॉल के लेटेस्ट एपिसोड में पवन सिंह और धनश्री वर्मा की मस्ती ने शो का मज़ा दोगुना कर दिया। पवन सिंह ने हंसी-ठिठोली करते हुए कहा। कि जब भी धनश्री बात करते-करते नज़रें झुका लेती हैं, तो सामने वाले को लगता है, कि लड़की शरमा गई है। बस फिर क्या था—धनश्री सच में लाल हो गईं। तभी अरबाज पटेल बीच में कूद पड़े, तो एक्ट्रेस ने तुरंत झिड़क दिया—“तुम चुप रहो।” सेट पर ठहाके गूंज उठे।
इसके बाद पवन सिंह ने मजाकिया अंदाज़ में पूछा कि वो बिंदी क्यों नहीं लगातीं। उन्होंने कहा कि अभी जो आउटफिट पहना है, उस पर भी बिंदी खूब फबेगी। इस पर धनश्री ने जवाब दिया कि बिंदी तो इंडियन कपड़ों पर ही अच्छी लगती है। पवन ने तुरंत चुटकी ली—“तो फिर साड़ी पहन लीजिए।” धनश्री ने हंसते हुए कहा कि उन्हें साड़ी पहननी नहीं आती। तभी अरबाज ने टांग अड़ाई और बोले—“आजकल रेडीमेड साड़ियां आती हैं, वो पहन लो।” इस पर सेट का माहौल और भी हल्का-फुल्का हो गया।
पवन सिंह की साड़ी-बिंदी वाली ज़िद।
पवन सिंह, धनश्री को साड़ी में देखने के लिए इतने बेताब दिखे कि उन्होंने मेकर्स से साड़ी की डिमांड तक कर डाली। यहां तक कह दिया कि “मुझसे पैसे ले लीजिए, लेकिन इनके लिए साड़ी मंगवा दीजिए।” उन्होंने मजाकिया अंदाज में यह भी जोड़ा कि “मैं आपसे कह-कहकर थक गया हूं कि बिंदी लगाइए, लेकिन आप मानती ही नहीं हैं।”
शो में जिस तरह पवन सिंह खुलेआम धनश्री से फ्लर्ट कर रहे हैं और एक्ट्रेस भी उनकी बातों पर शरमा रही हैं, उसे देखकर साफ लगता है कि दोनों ही स्टार्स जानते हैं कि रियलिटी शो में दर्शकों का ध्यान कैसे खींचा जाए। वरना जो धनश्री कल तक पवन सिंह की फ्लर्टिंग से परेशान नजर आती थीं, वही आज उनकी बातों को एंजॉय करती दिख रही हैं। अब सवाल आपसे, कि ये सिर्फ मजाक और एंटरटेनमेंट था या फिर वाकई फ्लर्टिंग?