दीपिका पादुकोण का 'कल्कि 2898 एडी' सीक्वल से एग्जिट और 'किंग' के साथ नई शुरुआत

Authored By: News Corridors Desk | 20 Sep 2025, 08:30 PM
news-banner

फिल्म इंडस्ट्री में नौकरी कभी ऐसा सुना है आपने लेकिन दीपिका पादुकोण ऐसा चाहती हैं। और उसके लिए खुलकर बोलती भी जिस वजह से डायरेक्टर और प्रोड्यूसर उनसे नाराज़ होते जा रहे हैं, तभी उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। 'कल्कि 2898 एडी' के सीक्वल से अपने सनसनीखेज एग्जिट पर आखिरकार चुप्पी तोड़ दी, और क्या ट्विस्ट लाया है। शाहरुख खान के साथ 'किंग' के सेट से एक दिल छूने वाली तस्वीर शेयर की, जहां दोनों हाथ थामे नजर आए। दीपिका ने 18 साल पुरानी 'ओम शांति ओम' की उस सीख का जिक्र किया। जो शाहरुख ने उन्हें सिखाई थी, लेकिन वो गोल्डन सीख आखिर थी क्या? जिसने दीपिका को हर कदम पर गाइड किया और छठी बार किंग खान के साथ जोड़ा। 8 घंटे की शिफ्ट डिमांड ने दीपिका को बाहर का रास्ता दिखाया था। और क्या था वो 8 घंटे वाला मुदा,  और  कौन-कौन खड़े थे ? दीपिका के साथ, उस डिमांड मे, ये भी बतायेंगे आपको आगे पूरी वीडियो मे।

दीपिका पादुकोण ने हाल ही में 'कल्कि 2898 एडी' के सीक्वल से अपने हटने की खबरों पर चुप्पी तोड़ी और एक नया खुलासा किया। दरअसल, मेकर्स ने घोषणा की थी कि दीपिका अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगी। उन्होंने एक पोस्ट में कहा कि गहन विचार-विमर्श के बाद यह फैसला लिया गया, क्योंकि पहली फिल्म के लंबे सफर के बावजूद दीपिका के साथ कोई स्थायी साझेदारी नहीं बन सकी। मेकर्स ने कहा कि ऐसी फिल्मों को पूर्ण समर्पण चाहिए और उन्होंने दीपिका को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस खबर के बाद दीपिका के कमिटमेंट पर सवाल उठने लगे, लेकिन एक्ट्रेस ने तब कोई जवाब नहीं दिया।

दीपिका ने किंग खान को लेकर अपनी इंस्टा पोस्ट मे क्या साझा किया 

अब दीपिका ने इंस्टाग्राम पर शाहरुख खान के साथ एक तस्वीर शेयर की, जिसमें दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे दिख रहे हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने 'किंग' की शूटिंग शुरू होने की बात बताई और 18 साल पहले 'ओम शांति ओम' के सेट पर शाहरुख से मिली सीख का जिक्र किया। दीपिका ने लिखा कि शाहरुख ने उन्हें सिखाया था कि फिल्म बनाने का अनुभव और साथ काम करने वाले लोग उसकी सफलता से ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं। इस सीख को उन्होंने अपने हर फैसले में अपनाया और यही वजह है कि वो और शाहरुख अब अपनी छठी फिल्म 'किंग' में साथ काम कर रहे हैं। पोस्ट में दीपिका ने शाहरुख और डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद को टैग करते हुए #king और #day1 लिखा।

यह पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, और फैंस इस जोड़ी को फिर से बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हैं। लेकिन सवाल यह है कि क्या दीपिका का यह पोस्ट 'कल्कि' विवाद पर एक जवाब है, या सिर्फ 'किंग' के लिए उत्साह बढ़ाने का तरीका? इसी के साथ आगे जानते है क्या था वो 8 घंटे वाली शिफ्ट की डिमांड ?

पिका पादुकोण की 8 घंटे की शिफ्ट डिमांड ने बॉलीवुड में खूब हंगामा मचा दिया था,।  यह विवाद मई 2025 में शुरू हुआ, जब दीपिका नई मां बनी थीं।  दीपिका ने शूटिंग के लिए रोजाना सिर्फ 8 घंटे काम करने की शर्त रखी थी, जिसमें ब्रेक और ट्रैवल टाइम शामिल नहीं था। इससे शूटिंग का समय 6 घंटे ही रह जाता, जो सैंडीप रेड्डी वंगा को मंजूर नहीं था। वंगा का मानना था कि 'स्पिरिट' जैसी बड़ी फिल्म के लिए लंबे घंटे और पूर्ण समर्पण जरूरी है। इसके अलावा दीपिका ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो बर्नआउट से बचना चाहती हैं और मेंटल हेल्थ को प्राथमिकता देना चाहती हैं। नई मां बनने के बाद वर्क-लाइफ बैलेंस उनके लिए जरूरी था।

कौन-से बड़े एक्टर और एक्ट्रेस खरे थे दीपिका पादुकोण के साथ

इस विवाद में कई बड़े नाम दीपिका के साथ खड़े हुए, जिन्होंने उनकी डिमांड को 'फेयर' और 'राइटफुल' बताया:- 

अजय देवगन: "ईमानदार फिल्ममेकर्स को इससे दिक्कत नहीं होगी।"
(डायरेक्टर)अनुराग बसु: का कहना था , "मैं खुद लंबे घंटे पसंद नहीं करता। एक्टर्स को सेट पर खुश रहना चाहिए।"
साथ ही एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा: ने "पर्सनल टाइम भी जरूरी है।  कहकर दीपिका का स्टैंड लिया।
इसके बाद नेहा धूपिया: ने भी इसे इंडस्ट्री में बदलाव की जरूरत बताई।
विक्रांत मसी का कहना था: "नई मां के तौर पर दीपिका को 8 घंटे मिलना चाहिए।"
काजोल के साथ कई अन्य एक्टर और एक्ट्रेस जैसे सोहा अली खान, विद्या बालन, युविका चौधरी, राम कपूर, दीपिका के साथ खड़े रहे। 

यह विवाद जुलाई 2025 तक चर्चा में था और बॉलीवुड में वर्किंग कंडीशन्स पर सवाल उठने लगे थे। लेकिन अब सवाल ये है—क्या 'किंग' में शाहरुख-दीपिका की जोड़ी फिर से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी, या ये 8 घंटे वाली बहस सिर्फ हेडलाइंस का भेस बनकर रह जाएगी?