बाबिल खान की वीडियो पर अनन्या पांडे का रिप्लाई! लिखा- 'जब आएगा तो सामना करेंगे'

Authored By: News Corridors Desk | 04 May 2025, 06:10 PM
news-banner
दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री को “बेकार” और “घटिया” कहा है। यही नहीं, वीडियो में उन्होंने कई बड़े सेलेब्रिटीज के नाम लेकर उन्हें "रूड" बताया — जिनमें अनन्या पांडे, शनाया कपूर, अर्जुन कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल, आदर्श गौरव और यहां तक कि सिंगर अरिजीत सिंह भी शामिल हैं।

वीडियो में बाबिल खान इमोशनल और टूटे हुए नजर आ रहे थे। उन्होंने कहा, “मैं बस आप लोगों को बताना चाहता हूँ कि ये सभी लोग बहुत रूड हैं... बॉलीवुड बहुत ही घटिया है।”

हालांकि बाद में बाबिल ने यह वीडियो डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक यह वायरल हो चुका था।

अनन्या पांडे का क्रिप्टिक जवाब

बाबिल के इस बयान के बाद लोगों की नजरें अनन्या पांडे की प्रतिक्रिया पर थीं। एक्ट्रेस ने सीधे कुछ नहीं कहा, लेकिन उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो डंप शेयर किया, जिसमें उनका अंदाज और शब्द कुछ कह गए।

इन तस्वीरों में अनन्या कभी सेल्फी लेती दिख रही हैं तो कभी रात में क्रूज पर पोज करती नजर आ रही हैं। एक फोटो में उन्होंने एक हैंडबैग भी फ्लॉन्ट किया और अपनी पपी की तस्वीरें भी पोस्ट कीं।

लेकिन जो सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाला हिस्सा था, वह था हैरी पॉटर सीरीज के किरदार हैग्रिड का एक कोट, जिसमें लिखा था:

"जो आने वाला है वो आएगा और जब वो आएगा तो हम उसका सामना करेंगे।"

पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा:

हालांकि उन्होंने बाबिल या वीडियो का कोई जिक्र नहीं किया, लेकिन फैंस और सोशल मीडिया यूज़र्स इस पोस्ट को बाबिल की टिप्पणी का अप्रत्यक्ष जवाब मान रहे हैं।

फिलहाल अनन्या पांडे के इस पोस्ट को उनके फॉलोअर्स से सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं, जबकि बाबिल खान के वीडियो को लेकर मिली-जुली राय सामने आ रही है। कुछ लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं, तो कुछ इस बयान को गैर-ज़रूरी बता रहे हैं।