शिल्पा शेट्टी फिर सुर्खियों में, 60 करोड़ के फ्रॉड केस के मामले में फंसी एक्ट्रेस!

Authored By: News Corridors Desk | 07 Oct 2025, 12:45 PM
news-banner

बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार किसी फिल्म या वर्कआउट वीडियो के लिए नहीं. बल्कि फ्रॉड के लिए. शिल्पा और उनके बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा को इस बार 60 करोड़ रुपये के कथित धोखाधड़ी केस ने फिर से चर्चा में ला दिया है। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने हाल ही में शिल्पा के घर पर छापा मारा और करीब साढ़े चार घंटे तक उनसे पूछताछ की। शिल्पा ने न सिर्फ पुलिस को पूरा सहयोग किया, बल्कि अपनी एड कंपनी के बैंक लेनदेन से जुड़े कई जरूरी दस्तावेज भी सौंपे। लेकिन आखिर ये पूरा मामला है क्या? चलिए, आसान भाषा में समझते हैं.

क्या है 60 करोड़ का फ्रॉड केस?

ये कहानी शुरू होती है दीपक कोठारी नाम के एक शख्स की शिकायत से। दीपक ने शिल्पा और राज पर आरोप लगाया कि उन्होंने 2015 से 2023 के बीच उनकी कंपनी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड में निवेश के लिए उकसाया। इस कंपनी में शिल्पा बड़ी शेयरहोल्डर थीं और बतौर सेलेब्रिटी इसका प्रमोशन भी करती थीं। दीपक का दावा है कि इस निवेश की वजह से उन्हें भारी नुकसान हुआ। अब ये कंपनी बंद हो चुकी है, लेकिन दीपक के 60 करोड़ रुपये के फ्रॉड के आरोप ने शिल्पा-राज को मुसीबत में डाल रखा है।

EOW की ताबड़तोड़ कार्रवाई

मामला सामने आने के बाद EOW ने कोई कसर नहीं छोड़ी। इस साल शिल्पा और राज के खिलाफ केस दर्ज हुआ और सितंबर में तो लुकआउट नोटिस तक जारी कर दिया गया। अब एक-एक कर इस केस से जुड़े लोगों से पूछताछ हो रही है। शिल्पा से उनके घर पर ही बयान दर्ज किया गया, जिसमें उन्होंने अपनी विज्ञापन कंपनी के बैंक खातों की पूरी डिटेल दी। वहीं, राज कुंद्रा ने भी पुलिस को बताया कि दीपक कोठारी की NBFC से 60 करोड़ का लोन लिया गया था, जिसे बाद में उनकी कंपनी में इक्विटी में बदला गया। राज ने प्रमोशन से जुड़ी तस्वीरें भी पुलिस को दिखाईं।

शिल्पा का रुख: बेफिक्र और सहयोगी

पूछताछ के दौरान शिल्पा ने बिंदास अंदाज में पुलिस का पूरा साथ दिया। उन्होंने न सिर्फ अपने बयान दिए, बल्कि जरूरी दस्तावेज भी सौंपे। पुलिस अब इन दस्तावेजों की जांच कर रही है। इस केस में अब तक शिल्पा, राज और चार अन्य लोगों के बयान दर्ज हो चुके हैं। लेकिन सवाल ये है कि क्या ये दस्तावेज शिल्पा-राज को इस मुसीबत से निकाल पाएंगे?

अब आगे क्या?
60 करोड़ का ये धोखाधड़ी मामला अभी गर्म है। EOW की जांच तेजी से चल रही है और शिल्पा-राज के हर कदम पर नजर है। क्या ये जोड़ी इस बार भी बेदाग निकल पाएगी, या फिर ये केस उनकी मुश्किलें और बढ़ाएगा? ये तो वक्त ही बताएगा।